बिहार पुलिस का खत्म होता हुआ इकबाल कहें या पुलिस माफिया गठजोड़ का नतीजा?बीते 27 सितम्बर के दिन भोजपुर जिला के संदेश थाना स्थित रेपूरा गांव के पास परिवहन अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना पुलिस का इकबाल का ताजा उदाहरण है। परिवहन अधिकारी इस बाबत संदेश थाना में सोनू खान समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।परिवहन अधिकारी राकेश कुमार के साथ मारपीट की घटना से बेखौफ अपराधियों ने न सिर्फ घटना को अंजाम दिया बल्कि कानून को हाथ में लेते हुए अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए वीडियो बनाकर भी वायरल किया है।वायरल वीडियो में अपराधियों ने परिवहन अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाते देखे गए किंतु बेखौफ अपराधियों के बीच इस बात की तनिक परवाह नहीं रहा कि परिवहन अधिकारी पर लगने वाला अवैध वसूली का आरोप पर सुनवाई के लिए संवैधानिक संस्था है या फिर भीड़ तंत्र का फैसला ही अंतिम कार्रवाई। भीड़ और मजमे के बीच मनगढ़ंत आरोप लगाकर फैसला सुना रहे अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ चला है कि सरेआम बीच सड़क पर परिवहन जांच में जुटे अधिकारी को तब तक पीटते रहे जब तक अपराधियों का मन नहीं भरा, गौरतलब है कि परिवहन अधिकारी राकेश कुमार का माने तो संदेश के रेपुरा गांव के समीप ओवरलोड के खिलाफ जांच की कार्रवाई की जा रही थी, जांच कार्य को बाधा डालने के नियत से आए हुए सोनू खान ने जांच टीम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। भीड़ एवं मजमे से आहत परिवहन अधिकारी जांच की कार्रवाई को बंद कर थाना को सूचित किया। पुलिस परिवहन अधिकारी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात कही।उधर पूरे प्रकरण से घबडाये लोगों मे एक सरताज आलम ने परिवहन अधिकारी के खिलाफ एस पी भोजपुर को एक शिकायत पत्र दिया है। सनद रहे कि शिकायत कर्ता भी कोइलवर का रहने वाला है। अब मामला पुलिस के पास है, देखना यह है कि पुलिस कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ कब तक कारवाई करता है।
भोजपुर में भीड़ तंत्र हावी, परिवहन अधिकारी के साथ हाथापाई
- sponsored -
- sponsored -