- sponsored -
दानापुर, पटना सदर आदि प्रखंडों के 10 पंचायतों के 05 लाख की आवादी दियारा मे निवास करती है. एक लाख लोग प्रतिदिन जान को जोखिम मे डालकर जीविका, इलाज, दवा, राशन, साग, सब्जी के लिए शहर आते हैं और रोज गाँव लौटते हैं.
1990से ही दियारा की जनता पक्का पुल बनाने के लिए मांग कर रहे हैं और संघर्ष भी कर रहें हैं. सरकार ग्रामीणों की माँगों और समस्याओं की अनदेखी करते आ रही है.
कल दिनांक 11.08.20 को दानापुर प्रखंड विकास पदाधिकार द्वारा नासरी गंज घाट के दो नाविकों को फंसाने की नियत से मुकदमा दर्ज करा दिया है जबकि दोनों नाविक सरकारी नियमानुसार 25-25यात्रिओं को बैठा कर ही नाव का परिचालन कर रहें थे. सरकार के इस कदम से नाविकों मे डर, भय का माहौल है. सभी नाविक हड़ताल करने के मूड मे आ गए हैं.
- sponsored -