पटना, -बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के पटना स्थित प्रधान कार्यालय में आज पटना जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में परिवहन समस्याओं को लेकर आज समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे परिवहन समस्या पर परिचर्चा करते हुए संगठन के सदस्यो ने आक्रोश ब्यक्त किया। पिछले कई वर्षों से परिवहन समस्या को लेकर फ़जीहत झेल रहे ट्रक मालिकों ने सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ आन्दोलन के राह अपनाने की बात कही। सदस्यो के साथ संवाद परिचर्चा के बाद पटना जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि ट्रक मालिकों के सामने जीवन यापन की आयी संकट को देखते हुए संगठन सरकार के खिलाफ लडाई लडेगी।
पटना जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि 18जून 2020को समय 11बजे दिन मे पटना के पहाडी स्थित जीरो माइल पर ट्रक मालिकों के सदस्यों के द्वारा बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार और बिहार सरकार के परिवहन मंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम तय किया गया है। ट्रक आनर्स एसोसिएशन के सदस्यों को आह्वान करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि पुल पुलिस और परिवहन पाबंदी के खिलाफ संधर्ष ही एकमात्र रास्ता बचा है।बैठक मे संगठन के रविन्द्र सिंह, गुड्डू खान सहित कई पदाधिकारियों ने सदस्यो के साथ संवाद परिचर्चा किया।
मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम कल,ट्रक आनर्स एसोसिएशन करेगा पुतला दहन
- sponsored -
- sponsored -