- sponsored -
लघु र्खानज व्यवसायिक संघ 6/3/2020 के मध्य रात्रि से बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित हड़ताल का विरोध करता है।संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बंदी में क्यों सहमत रहूँ,ये लोग एसोसिएशन के नाम पर कानून तोड़ते है और ओभर लोड गाड़ियाँ चलवाते है।पैसा कमाते है।जो पुल बंद हुई उससे चौदह चक्का ट्रक जो कि नहीं गुजरना था को एसोसिएशन के तथाकथित नेता पेंतालीस सौ रूपये लेकर पुल पार कराते थे।क्या उस दिन उन्हें ये समझ में नहीं आया था कि पुल झतिग्रस्त हो सकता है।अतः मैं संघ के अध्यज्ञ के नाते मीडिया के माध्यम से यह बता देना चाहता हूँ कि जो भी व्यक्ति किसी गिटटी बालू के दूकान पर लोड खड़ी या माल खाली कराते हुए गाड़ियों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाया गया तो उन पर संघ की ओर से लिखित एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।
- sponsored -