बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पटना को ट्रकों से पाटने की तैयारी पूर्ण। जेपी सेतु बंद के विरोध में दिनांक 06.03.2020 के मध्य रात्रि से बंदी की घोषणा के बाद पटना जिला अध्याय धनंजय सिंह जोर शोर से तैयारी में लगे हैं, बिहार के हर एक जिले से आये सदस्य हजारों की संख्या में पटना के अलग-अलग जगहों पर रणनीति के तहत आन्दोलन को सफल बनाने में जुटे हैं ।कल मध्य रात्रि 12:00 बजे के बाद सभी सदस्य पूरे पटना को जहां के तहां बंद करने में लग जाएंगे, जीरो माइल एवं जेपी सेतु पर भी कार्यकर्ता मौजूद होंगे बिहार ट्रक एसोसिएशन का यह वादा है की बंदी ऐतिहासिक होगी सभी कार्यकर्ता इसे सफल बनाने एवं इसकी तैयारी में जोर-शोर से लगे हैं पटना ट्रक एसोसिएशन के उपाध्याय गुड्डू खान झुनू लाल सचिव रविंद्र सिंह मनोज कुमार एवं कोषाध्यक्ष पप्पू जी रंजीत कुमार फारुख जी नवीन कुमार मनेर के संरक्षक लल्लन यादव सत्यदेव सिंह भी बंद को सफल बनाने में जोर-शोर से लगे हुए हैं
कल दिखेगा पटना में ट्रक मालिकों की ताकत
- sponsored -
- sponsored -