आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना ने किया आर ब्लाॅक दीघा पथ का निरीक्षण
आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह- सचिव, परिवहन-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार पथ विकास निगम श्री संजय कुमार अग्रवाल ने आज आर0 ब्लाॅक-दीघा पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने बताया कि आर0 ब्लाॅक-दीघा पथ परियोजना में तेजी से कार्य किया जा रहा है, जिसे जून, 2020 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने नेहरू पथ पर 100 मी0 लम्बाई में बन रहे फ्लाइओवर के कार्य में और प्रगति लाने का निर्देश दिया। आयुक्त ने निर्देश दिया कि नेहरू पथ पर बन रहे फ्लाईओवर के लिए ट्रैफिक मैनेजमेन्ट प्लान बनाया जाय, जिससे नेहरू पथ से उतरने वाले वाहनों को कम-से-कम परेशानी हो। आयुक्त ने बताया कि मुख्य पथ के दोनों ओर 07 मी0 चैड़ी सर्विस रोड, 2-3 मी0 चैड़ा फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने पथ विकास निगम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए थ्व्ठ;थ्ववज व्अमत ठतपकहमद्ध का निर्माण कराया जाय। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने निर्देश दिया कि निर्माणाधीन सड़क के दोनों ओर जहाँ-जहाँ अतिक्रमण प्रतीत होता है, उन जगहों की पुनः मापी अंचल कार्यालय, पटना सदर द्वारा करायी जाय और अगर अतिक्रमण है तो उसे हटाया जाय। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने सड़क निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि नवनिर्मित सभी नालों/ड्रेनेज की साफ-सफाई नियमित रूप से कराएँ। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने नालों के निर्माण में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। आस-पास कुछ अतिक्रमित मकानों, जिनको हटाया नहीं गया है, उन्हें हटाने का निर्देश दिया। आयुक्त ने पानी टंकी के पास फुट ओवरब्रिज बनाने का निर्देश दिया ताकि पैदल चलने वाले को दिक्कत नहीं हो। फुटपाथ के पास जो जमीन बची है, उसको भरकर पेभर ब्लाॅक लगाने का निर्देश दिया। आयुक्त ने पटेल नगर नाला से ए0एन0 काॅलेज के अंदर से जाने वाले नाले का नगर निगम के साथ निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही ए0एन0 काॅलेज की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्री को ठीक कराने का निर्देश दिया। आयुक्त ने आर ब्लाॅक फेज-2 के निविदा के निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया । आयुक्त पटना प्रमंडल ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि वे अपनी टीम के साथ स्वयं स्थल का निरीक्षण करें तथा कहीं भी जल निकासी की समस्या है तो उसकी सूचना उपलब्ध करायें, ताकि भविष्य में कभी पानी निकासी की समस्या न हो। पूर्व से जो नालों की साईज है उसे दोगुने से बड़े साइज के नाले पथ विकास निगम के द्वारा बनाया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह- सचिव, परिवहन-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार पथ विकास निगम श्री संजय कुमार अग्रवाल के साथ पथ विकास निगम के सी0जी0एम0 श्री संजय कुमार, आर0 ब्लाॅक-दीघा पथ के डी0जी0एम0 श्री रणेन्द्र कुमार, प्रबंधक पथ विकास निगम श्री ओम प्रकाश तथा सभी परियोजनाओं के संवेदक मौजूद थे।
आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना ने किया आर ब्लाॅक दीघापथ का निरीक्षण
- sponsored -
- sponsored -