पटना – 28 जनवरी 2020: जनअधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बामसेफ एवं इमारत -ए-शरिया सहित 34 विभिन्न संगठनों के द्वारा बुलाये गए CAA, NPR एवं NRC को वापस लिए जाने की मांग को लेकर भारत बंद में जन अधिकार पार्टी पूरी सक्रियता के साथ भाग लेगी। इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों सहित ,प्रांतीय, जिला एवं प्रखंड इकाइयों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार जिस तरह से नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में संविधान के साथ खिलवाड़ करके इसका राजनैतिक फायदा उठाने के लिए दिल्ली चुनाव में इसका इस्तेमाल कर रही है। इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि यह गंभीर मामला है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के साथ छेड़छाड़ का मामला जो किसी भी दृष्टिकोण से देश हित में नहीं है। जाप इस काले कानून के विरोध में पूरे बिहार को बंद करेगी।
भारत बंद का पप्पू ने किया समर्थन
- sponsored -
- sponsored -