अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध देशी शराब के भट्टी का हुआ उद्भेदन

0
78
- sponsored -

आज आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में आशियाना मोड़ के उŸारी भागों में किए गए दर्जनों अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान आशियाना मोड़ के उŸारी भाग में अवैध शराब की बड़ी भट्टी का उद्भेदन हुआ। आयुक्त ने जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि तत्क्षण देशी शराब जावा महुआ एवं शराब बनाने वाले सामग्रियों को जप्त किया जाय। अवैध देशी शराब बनाने वाले लोगों को चिन्ह्ति कर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में लिया जाय, ताकि फिर से झुग्गी झोपड़ी में अवैध शराब का निर्माण न हो सके। आयुक्त ने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं उत्पाद विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई की जाय। आयुक्त ने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि आस-पास की झुग्गी-झोपड़ी की भी जांच कराकर यह सुनिश्चित हो लें कि शराब की अवैध भट्ठी तो नहीं चल रही है। आयुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि पकड़े गये संदिग्धों से पूछ-ताछ कर सभी दोषी व्यक्तियों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई करें। आयुक्त ने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाएं। आयुक्त ने अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान एक बृद्ध मो0 जुनैद को भीख मांगते हुए देखा। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी पटना नगर निगम पाटलीपुत्रा अंचल को निर्देश दिया कि वृद्ध को गाड़ी पर बिठाकर वृद्ध आश्रम पहुंचा दे, जहां इनके आवासन, भोजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था होगा। उन्होंने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया कि मो0 जुनैद को वृद्धावस्था पेंशन भी दिया जाय। आयुक्त के अनुश्रवण पर दर्जनों अतिक्रमित झोपड़ी को हटाया गया। उन्होंने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि आशियाना मोड़ पर अवस्थित बिजली के ट्रान्सफर्मर एवं पोल को स्थानांतरित करें। आयुक्त ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नई राजधानी अंचल पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटते ही आशियाना मोड़ से दीघा जाने वाली सड़क के पश्चिमी संकीर्ण भाग का चैड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दें। संकीर्ण सड़क के चैड़ीकरण होने से यातायात व्यवस्था स्मूथ होगी। आयुक्त ने आशियाना मोड़ के पूर्वी भागों पर अवस्थित दुकानों एवं मकानों के कागजात को भी देखा। उन्होंने अपर समाहर्Ÿाा राजस्व, कार्यपालक पदाधिाकरी पटना नगर निगम एवं अंचलाधिकारी पटना सदर के निर्देश दिया कि सभी कागजातों को देख लें। अगर अतिक्रमण पाया जाता है, तो उसे चिन्ह्ति कर अतिक्रमण हटवाएँ। आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम पाटलीपुत्रा अंचल को निर्देश दिया कि अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। आयुक्त ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के अनुश्रवण के दौरान आशियाना मोड़ से दीघा आशियाना चैक पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में पाया कि आशियाना-दीघा चैक पर बिजली के ट्रान्सफर्मर एवं अनुपयोगी बिजली के पोल है, जिसके कारण जाम होता है तथा यातायात के सुगमता में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि दीघा-आशियाना चैक पर अवस्थित ट्रान्सफर्मर एवं अनुपयोगी बिजली के खम्भे को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग नई राजधानी अंचल को निर्देश दिया कि ट्रान्सफर्मर एवं अनुपयोगी बिजली के पोल के हटने के बाद रोड को कर्व किया जाय, ताकि यातायात सुगम को सके। आयुक्त ने दीघा रोड पोस्ट आॅफिस चैक के निरीक्षण के क्रम में पाया कि पोस्ट आॅफिस रोड के दोनों तरफ काफी चैड़ी सड़क है, जिसके फुटपाथ पर दोनों तरफ फल, सब्जी, ठेला एवं खोमचा का दुकान लगा हुआ था। आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी पटना नगर निगम, पाटलीपुत्रा अंचल को निर्देश दिया कि सड़क के दोनों तरफ की जमीन का नापी कराकर यह सुनिश्चित हो लें कि कहां तक सड़क है। आयुक्त ने अपर नगर आयक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि दीघाा पोस्ट आॅफिस सड़क के दोनों ओर पेभर ब्लाॅक लगाकर वेंडिंग जोन एवं पार्किंग का निर्माण कराएं। आयुक्त ने कहा कि दीघा सब्जी मंडी को पोस्ट आॅफिस रोड पर शिफ्ट किया जायेगा। पोस्ट आॅफिस रोड का पूरी तरह पक्कीकरण होगा। वहां सम्पूर्ण स्थानों में नई सड़क और पेभर ब्लाॅक लगाकर वेंडिंग जोन के लिए पर्याप्त जगह बनाई जायेगी। वेंडिग जोन फुटपाथी दुकानदारों को आवंटित किया जायेगा। इस अवसर पर आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना के साथ पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी0 अमरकेश, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री सुशील कुमार, उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क श्री अनिल कुमार चैधरी, अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला इरानी, कार्यपालक पदाधिकारी पाटलीपुत्रा अंचल पटना नगर निगम श्री मनीष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्Ÿाा दानापुर श्री रवि राकेश, कार्यपालक दंडाधिकारी दानापुर सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे