आज आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त के कार्यालय कक्ष में पटना जिलान्तर्गत भूमि विहिन थानों/ओ0पी0 के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त ने बताया कि पटना जिलान्तर्गत भूमि विहिन थानों/ओ0पी0 को होगी अपनी जमीन। 20 दिनों के बाद की जायेगी फिर से समीक्षा। जमीन प्राप्त होते ही बनेगा सभी थानों का अपना भवन।
पटना जिलान्तर्गत भूमि विहिन थानों को थाना भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में आयुक्त ने बताया कि गोरीचक थाना, राजीव नगर थाना, मरांची थाना, पंचमहला ओ0पी0, रामकृष्णा नगर थाना, दीदारगंज थाना, आई0आई0टी0 अम्हारा ओ0पी0, पीयरपुर थाना, शाहजहांपुर थाना एवं एन0टी0पी0सी0 थाना को बाढ़ थाना भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करा दी गयी हैसमीक्षा के क्रम में आयुक्त ने पाया कि कंकड़बाग थाना जो कि वर्तमान में आवास बोर्ड के भवन में कार्यरत है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर को निर्देश दिया कि 0.50 एकड़ भूति हस्तांतरण के लिए अनापŸिा प्रमाण पत्र बिहार राज्य आवास बोर्ड, बिहार, पटना से प्राप्त की जाय। आयुक्त ने निर्देश दिया कि श्रीकृष्णापुरी थाना के लिए 0.50 एकड़ भूमि के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था श्रीकृष्णापुरी थाना के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर अनापŸिा प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्वीकृति की कार्रवाई करेंगे। आयुक्त ने अपर समाहत्र्ता राजस्व को निर्देश दिया कि अगमकुआॅ थाना के लिए 0.50 एकड़ भूमि के लिए बिहार राज्य आवास बोर्ड से अनापŸिा प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्वीकृति की कार्रवाई करेंगे। आयुक्त ने निर्देश दिया कि बेउर थाना के लिए 19.28 डी0 भूमि के लिए नगर आयुक्त, पटना नगर निगम से अनापŸिा प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त ने कदमकुआ थाना के लिए 0.10 एकड़ भूमि के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर को निर्देश दिया कि स्थल निरीक्षण कर नगर आयुक्त, पटना से अनापŸिा प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई करेंगे।
बैठक में आयुक्त ने हवाई अड्डा थाना के लिए 0.50 एकड़ पशु प्रजन्न प्रक्षेत्र की भूमि हस्तांतरण के लिए अनापŸिा प्रमाण पत्र पशुपालन विभाग, से प्राप्त कर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर अग्रतर कार्रवाई करेंगे। आलमगंज थाना के लिए 0.50 एकड़ भूमि हस्तांतरण के लिए अनापŸिा प्रमाण पत्र विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग से प्राप्त कर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी अग्रतर कार्रवाई करेंगे। बैठक में आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी को निर्देश दिया कि बहादुर थाना के लिए भूमि चिन्ह्ति कर विधिवत भू-हस्तांतरण का प्रस्ताव को भेजेंगे। आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को निर्देश दिया कि बेलछी प्रखंड के लिए लीज पर ली जा रही 05 एकड़ जमीन में से हाफ एकड़ जमीन बेलछी थाना को हस्तांतरण हेतु विधिवत प्रस्ताव समाहत्र्ता, पटना को उपलब्ध करायेंगे। आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को निर्देश दिया कि सकसोहरा थाना के लिए प्रस्तावित 52 डी0 जमीन लीज पर लेने हेतु आवंटन की मांग जिलाधिकारी, पटना से की जाय। आयुक्त ने खुशरूपुर थाना के लिए 0.75 एकड़ रैयती भूमि हस्तांतरण हेतु विधिवत प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी सिटी के द्वारा समाहत्र्ता, पटना को उपलब्ध कराया जाय। आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी को निर्देश दिया कि बाईपास यातायात थाना के लिए 0.45 एकड़ गैरमजरूआ आम जमीन चिन्ह्ति कर, भूमि हस्तांतरण हेतु विधिवत प्रस्ताव समाहत्र्ता, पटना को उपलब्ध कराएं। बाईपास थाना के लिए 0.45 एकड़ गैरमजरूआ आम खलिहान भूमि हस्तांतरण हेतु विधिवत प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी सिटी समाहत्र्ता, पटना को उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाईपास यातायात थाना और बाईपास थाना एक ही कैम्पस में हो। इसके लिए पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ स्थल निरीक्षण कर लें। हाथीदह पिपलावाॅ थाना के लिए 0.50 डी0 भीठ भूमि के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, बिहार, पटना से बिहार रैयती भूमि लीज नीति-2014 के तहत सतत लीज पर देने की कार्रवाई जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पटना करेंगे। आयुक्त ने निर्देश दिया कि गोपालपुर थाना के लिए 0.46 एकड़ गैरमजरूआ आम भूमि हस्तांतरण हेतु विधिवत प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर के माध्यम से समाहत्र्ता, पटना को उपलब्ध करायें। आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को निर्देश दिया कि अथमलगोला थाना एवं घोसवरी थाना के लिए प्रखंड के लिए प्रस्तावित भूमि के साथ विधिवत प्रस्ताव समाहत्र्ता, पटना को उपलब्ध कराएं। बैठक में आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिाकरी पटना सिटी को निर्देश दिया कि बाईपास एवं दीदारगंज के बीच यातायात पुलिस केन्द्र एवं एक और पुलिस केन्द्र के लिए 40 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए स्थल निरीक्षण कर विधिवत प्रतिवेदन दें। बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल के साथ पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र श्री संजय कुमार, जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विनय तिवारी, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी अमरकेश, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री सुशील कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था श्री कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला इरानी, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी, पटना सदर, दानापुर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
पटना जिलान्तर्गत भूमि विहिन थानों/ओपी को होगी अपनी जमीन
- sponsored -
- sponsored -