जेएनयू के छात्र-छात्राओं और षिक्षकों पर हमले के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय से युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आक्रोष मार्च निकाला गया और इनकम टैक्स गोलम्बर पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार का पुतला दहन किया गया।
युवा राजद के प्रदेष अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक सोची समझी साजिष के तहत अखिल विद्यार्थी परिषद के गंुडों द्वारा जेएनयू में पुलिस संरक्षण में नंगा नाच कर नीति और न्याय की बलि चढ़ाई है। जिसके कारण देष के छात्र नौजवान पूरी तरह आक्रोषित है। मोदी सरकार अविलंब अपने तानाषाही रवैये पर लगाम लगाएं अन्यथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के अगवाई में आंदोलन और तेज होगा।
युवा राजद के प्रदेष प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार के विरूद्ध जब भी छात्र नौजवान और विपक्षियों ने आवाज उठाई है तब-तब मोदी सरकार ने दमनकारी नीति अपना कर विपक्षियों के आवाज को दबाया है। केन्द्र सरकार दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई करे।
पटना महानगर युवा राजद के कार्यकारी अध्यक्ष रामराज ने कहा कि जिस तरह से भाजपा द्वारा सभी विष्वविद्यालय में गांधी और बाबा साहब के संविधान को मानने वाले छात्रों को जिस बेरहमी से पीटा और मौत के घाट उतारा जा रहा है वह घोर निंदनीय है।
पुतला दहन में युवा राजद के प्रदेष अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब, युवा राजद के प्रदेष प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव, पटना महानगर युवा राजद के कार्यकारी अध्यक्ष रामराज कुमार, अजीत कुषवाहा, मो0 इकबाल अहमद, षिवराज यादव, ऋषि यादव, षिवेन्द्र कुमार तांती, जेम्स कुमार यादव, ओमप्रकाष चैटाला, प्रदीप कुमार, मो0 तौकिर आलम, रतन चैधरी, पंकज कुमार, मंटू सहनी, मनोज यादव, आजाद अंसारी, अमित कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता थे।
जेएनयू के छात्रों पर हमला के खिलाफ युवा राजद ने आक्रोश मार्च निकाला
- sponsored -
- sponsored -