मंत्री, कृषि विभाग, बिहार डाॅ॰ प्रेम कुमार द्वारा आज माप-तौल मुख्यालय, राजा बाजार, बेली रोड, पटना से नियंत्रक, माप एवं तौल, बिहार, पटना के नवनिर्मित भवन एवं संबंद्ध कार्यालय के आधुनिकीकरण/सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया गया। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि माप-तौल संभाग कृषि विभाग का एक मुख्य अंग है। इस संभाग का मुख्य उद्देश्य ग्राहक/उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करना है। जीवन के प्रत्येक कदम पर हरेक मनुष्य एक ग्राहक है इस प्रकार इस विभाग को समय के साथ आधुनिक करने के लिए सरकार प्रत्येक कदम पर साथ है ताकि इस विभाग को सारी आधुनिक सुविधाएँ मुहैया करायी जा सके। माप-तौल के सुदृढ़ीकरण हेतु तृतीय कृषि रोड मैप वर्ष 2017-18 से 2021-22 के अन्तर्गत माप-तौल संभाग को भी शामिल किया गया है तथा राज्य योजना से राज्य मुख्यालय से अनुमंडल स्तर तक के कार्यकारी मानक प्रयोगशाला-सह-कार्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा माप-तौल के चैदह (14) कार्यकारी मानक प्रयोगशाला/कार्यालय भवन निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2017-18 की अवधि में 5.50 करोड़ रूपया उपलब्ध कराया गया है, जिस राशि का उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य योजना से इक्कीस (21) कार्यकारी मानक प्रयोगशाला-सह-कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है जिसकी कुल राशि 16.64 करोड़ रूपया है, जिसका कार्य चल रहा है। इसके निर्माण हो जाने से व्यापारियों के माप-तौल उपकरणों का सत्यापन सही ढ़ंग से हो पाएगा तथा पदाधिकारी/कर्मी को कार्य निष्पादन करने में काफी सुविधा होगी तथा कार्य संस्कृति का माहौल बनेगा। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण हो जाने पर राज्य स्तर पर पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य करने को पूर्ण सहयोग प्राप्त हो जाएगा जिसमें सरकारी कार्यों के निष्पादन में चुस्ती आएगी तथा कार्यालय परिसर सुसज्जित हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि इसी क्रम में सरकार द्वारा प्राप्त 1.83 करोड़ रूपये की लागत से एक नए अति आधुनिक तरीके से माप-तौल कार्यालय भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है जिसमें केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों का सहयोग प्राप्त है। इसमें अनुदान के रूप में भारत सरकार से एक करोड़ रूपये की सहायता प्राप्त है। इस भवन का कार्य त्वरित गति से हो रहा है। माप-तौल संभाग का कार्यक्षेत्र बहुत बड़ा है और अपने कार्यकलाप के अधीन पड़ने वाले सभी पहलू पर पूर्ण लगन एवं तत्परता से कार्य सम्पादन के फलस्वरूप उपभोक्ताओं को उसके द्वारा चुकाये गये मूल्य के अनुरूप सही वजन की वस्तु प्राप्त हो इस दिशा में माप-तौल संभाग कार्य कर रहा है। आज के नये दौर में माप-तौल को नये तकनीकी से भी जोड़ना होगा, जिसके लिए व्यापारियों के सुविधा को ध्यान में रखकर सत्यापन कार्य को सुगमतापूर्वक सत्यापन की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही छूटे व्यापार प्रतिष्ठान को भी शामिल करने की आवश्यकता है, इसके लिए छुटे व्यापार प्रतिष्ठान का सर्वे कराने की आवश्यकता है जिसका प्रस्ताव न्चकंजम कर सर्व प्रथम इस सर्वे हेतु पटना जिला का चयन किया गया है जिसका निविदा आमंत्रण की कार्रवाई की गई है। माप-तौल संभाग के अधीन 24 नये निरीक्षक, माप-तौल की नियुक्ति की गई। जिन्हे निदेशक, विधिक माप विज्ञान, काँके, राँची में चार माह के लिए भेजा गया था, जो प्रशिक्षण प्राप्त कर माप-तौल के कार्यों में राज्य को सहयोग कर रहे हैं। सभी नवनियुक्त निरीक्षकों द्वारा उपभोक्ता हितों का संरक्षण एवं व्यापारियों के माप-तौल उपकरणों का सत्यापन एवं मुहरांकन का कार्य कुशलतापूर्वक किया जा रहा है।
डाॅ॰ कुमार ने कहा कि इस प्रकार प्रयोगशाला-सह-कार्यालय भवनों के निर्माण से कर्मचारियों/पदाधिकारियों को कार्य करने में सुविधा होगी एवं कार्यालय को कार्य संस्कृति के अनुरूप बनाया जा सकेगा। राज्य योजना अन्तर्गत सभी पदाधिकारी/निरीक्षक, माप-तौल की सुविधा हेतु योजना स्वीकृत है जिसे उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराया जायगा, जिससे वे कार्य को त्वरित गति दे सकेंगे। प्रखंड स्तर पर माप-तौल उपकरण जाँच हेतु इलेक्ट्राॅनिक माप-तौल उपकरण स्थापित किया जायगा, जिससे आम उपभोक्ताओं के घटतौली की शिकायत दूर हो सकेगी। माप-तौल संभाग का अपना वेबसाईट तैयार किया जा रहा है, जिससे व्यापारियों को काफी सुविधा मिलेगी तथा राजस्व संकलन में भी निरीक्षक, माप-तौल को भी सुविधा मिलेगी तथा छूटे व्यापारियों को भी शामिल करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर निदेशक, उद्यान श्री नन्द किशोर, नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान, बिहार, श्री आदित्य नारायण राय, निदेशक, पी॰पी॰एम॰ श्री गणेश राम, निदेशक, बसोका, श्री अशोक प्रसाद, संयुक्त निदेशक (रसायन), कम्पोस्ट एवं बायोगैस श्री बैंकटेश नारायण सिंह, निदेशक, बामेती डाॅ॰ जितेन्द्र प्रसाद, भवन निर्माण निगम के महाप्रबंधक श्री रंजीत प्रसाद सिंह सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पटना के माप एवं तौल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
- sponsored -
- sponsored -