नए वर्ष पर चप्पे चप्पे पर रहेंगी सुरक्षा व्यवस्था

0
21
- sponsored -

पटना। जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 दिसम्बर एवं 01 जनवरी को वर्ष की समाप्ति एवं नव वर्ष के आगमन को काफी धूम-धाम एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है। इस वर्ष भी 01जनवरी, 2020 के अवसर पर संयज गाँधी जैविक उद्यान, इको पार्क, कुम्हरार खुदाई स्थल, पटना जक्शन हनुमान मंदिर एवं अन्य स्थानों पर नागरिकों की काफी भीड़ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पहली जनवरी को शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि इस अवसर पर यातायात की सुगम व्यवस्था हेतु यातायात प्लान तैयार करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि भीड़-भाड़ वाले कुछ प्रमुख स्थानों यथा-संजय गाँधी जैविक उद्यान, इको पार्क, गाँधी मैदान, कुम्हरार खुदाई स्थल एवं पटना जंक्शन हनुमान मंदिर के पास वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थल पूर्व से चिन्ह्ति करते हुए ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाए।जिलाधिकारी ने पटना जिला के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र एवं संबंधित मार्गों पर सघन वाहन गश्ती सुनिश्चित करायेंगे, ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना शहर अंतर्गत प्रमुख होटलों एवं क्लबों में 01 जनवरी, 2020 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम/पार्टी आदि को लेकर नागरिकों की काफी भीड़ होती है। अतः दिनांक 31.12.2019 को रात्रि में होटलों एवं क्लबों की व्यवस्था देखने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, पटना सदर एवं दानापुर पुलिस उपाधीक्षक, नगर/विधि-व्यवस्था, सचिवालय, पटना के नेतृत्व में सशस्त्र बल के साथ संध्या 07.00 बजे से प्रतिनियुक्त रहेंगे जो मुख्यतः होटल एवं क्लबों की व्यवस्था के साथ-साथ इस क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य भीड़-भाड़ वाले होटलों आदि की व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे। प्रभारी दंडाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना यह सुनिश्चित करेंगे कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रभावी ढंग से कार्यरत रहे। पुलिस उपाधीक्षक (प्रारक्ष) नवीन पुलिस केन्द्र, पटना सुनिश्चित करेंगे कि पालीवार पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति ससमय सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर पिकनीक मनाने के उद्देश्य से काफी संख्या में लोग निजी नावों के द्वारा गंगा नदी के उस पास दियारा क्षेत्र में जाते है, जो सुरक्षा के दृष्टि से ठीक नहीं है, नाव दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। अतः उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नववर्ष के अवसर पर गंगा नदी में नावों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करें।सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में गंगा नदी एवं अन्य नदियों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोटरबोट, नाव के परिचालन पर दं0प्र0सं0 की धारा 144 के अंतर्गत परिचालन पर रोक लगाने हेतु निषेधाज्ञा जारी करेंगे। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने अपर समाहत्र्ता, आपदा प्रबंधन, पटना को निर्देश दिया कि नववर्ष के अवसर पर गांधी घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एस0डी0आर0एफ0 के जवानों एवं गोताखोरों को पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति करेंगे ताकि किसी आकस्मिकता की स्थिति में उनका उपयोग तुरंत संभव हो सके। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, पटना को निर्देश दिया कि किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर निम्न स्थल यथा- जिला नियंत्रण कक्ष, इको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान गेट नं0-01 एवं 02, कुम्हरार खुदाई स्थल के पास, हनुमान मंदिर पटना जंक्शन पर एम्बुलेंस के साथ दिनांक 31.12.2019 की संध्या 06.00 बजे से चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि पर्व त्यौहारों के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्व इकट्ठा होकर एवं झुंड बनाकर तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अश्लील हरकत करते हैं ताकि शांति-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का भी प्रयास करते हैं। इन पर नियंत्रण रखने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्त भ्रमणशील रहकर ऐसे तत्वों के बीच रहकर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करेंगे तथा आवश्यकतानुसार गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना इस अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के वरीय प्रभार में रहेंगे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे