फुलवारी शरीफ । सांस्कृतिक नगरी के पुराने और जाने माने खगौल निवासी नाटक टीवी,फिल्म के कलाकार एवं रेलकर्मचारी विष्णु कुवंर की ब्रेनहेमरेज के कारण मृत्यु से रंगमंच जगत में शोक व्याप्त है | इस की जानकारी नाट्य लेखक महेंद्र भारती ने देते हुए बताया कि काफी समय से रंगमंच टीवी और फिल्म की दुनियां में सक्रिय रहे विष्णु लाल अब हमारे बीच नहीं रहे | जो नौकरी से पहले और बाद तक रंगमंच पर अपने अभिनय का सिक्का जमा कर रखे |दर्पण कला केंद्र के अध्यक्ष स्व. विष्णु नाटक चिथड़ी के प्रदर्शन और पुरस्कार दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है |इस नाटक को देश के कई राज्यों में आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम नाटक और इस कई कलाकारों को भी सर्वश्रेष्ठ कलाकार का अवार्ड मिला है | चिथड़ी नाटक में विष्णु सुखरु का रोल में काफी प्रशंसा अर्जित ही नहीं किये ,पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया | विष्णु कलाकारों के साथ साथ रंगमंच को बढ़ावा देने में हमेशा सक्रिय रहते थे | वाराणसी में रेल के मेडिकल विभाग में नौकरी मिलने के बाद भी विष्णु लाल वहाँ भी रंगमंच में ही नहीं टीवी और फिल्म में भी अपनी अग्रणी भूमिका के साथ सक्रियता बनाये रखा |रंगमंच से जुड़े कलाकार और दर्शक , अपने नाटक कलाकार साथी के आकस्मिक मृत्यु की खबर से दुखित हैं | नाटक लेखक मनेद्र भारती ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि हमने एक एक अच्छा इन्शान ,दोस्त के साथ कलाकार खो दिया है | खगौल रंगमंच को बढ़ाने और यहाँ के कलाकारों को प्रोत्साहित करने में उनका बड़ा योगदान था, जिसकी क्षति हम कलाकारों को महसूस होती रहेगी | स्थानीय रंगमंच के सक्रिय कलाकार मंथन कला परिषद के महासचिव वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी, सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम,स्थानीय रंगमंच के सक्रिय कलाकार विजय कुमार सिन्हा,ज्ञानी प्रसाद,उदय कुमार,मो.सज्जाद,जयप्रकाश सिन्हा,संजय गुप्ता ,अमन कुमार,संजीव कुमार जवाहर,अरुण सिंह पिंटू, प्रशांत कुमार,मनोज सोनी,राकेश कुमार,रेखा पाण्डेय,सारिका कुमारी, रिंकी कुमारी ,सुधीर मधुकर आदि ने अपने-अपने शोक सन्देश में कहा है कि विष्णु लाल हमारे लिए प्रेरणा थे और रहेंगे ,उनकी कमी हमें हमेशा खलेगी |।उ०म०विधालय,बाबूचक में रंगकर्मी ,चिथड़ी फिल्म के कलाकार के साथ विधालय के शिक्षक एवं ग्रामीण ने एम० पी०भारती की अध्यक्षता में खगौल के वरिष्ठ रंगकर्मी विष्णु कुंवर की निधन पर शोक सभा मनाया गया। सुमन जी,शिक्षक मो० अहमद हुसैन, विजय कुमार, साहित्यकार प्रसिद्ध यादव, संजय कु गुप्ता, रामनारायण पाठक, रिया कुमारी,आदि शामिल थे।
टीवी एवं फिल्म कलाकार विष्णु कुवर का हुआ निधन
- sponsored -
- sponsored -