नटलीला 2019 में हुआ जतरा खराब का प्रर्दशन
खगौल: डिवाइन सोशल डेवलपमेंट ऑगेनाईजेशन पटना एवं दी परफेक्ट आर्ट ग्रुप दानापुर के तत्वाधान में नटलीला-2019 शाहपुर,दानापुर में आयोजित तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक के दूसरे दिन सम्पूर्ण कल्याण विकास समिति, खगौल द्वारा “जतरा खराब”
(मगही) नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई,जिसका लेखन एवं निर्देशन संस्था के महासचिव ज्ञानी प्रसाद द्वारा किया गया। भ्रष्टाचार व्यवस्था को उजागर करते नाटक में एक सिपाही को दिखाया गया कि वो सुबह-सुबह भगवान से प्रार्थना करता है कि आज उसकी अच्छी कमाई हो,लेकिन सुबह से शाम तक उसे कोई कमाई नहीं होती है,ऊपरी कमाई नहीं होने पर शाम तक वो पागल हो जाता है।
दरअसल भष्ट्राचार एक नशे के लत जैसा है,जिसे इसकी आदत लग गयी वह कभी चैन की नींद सो नहीं पाता है। पैसे के पीछे पागलपन की हद तक भागने का यह कैसा नशा है?
नाटक में सिपाही मोटरसाइकिल वाले को पकड़ कर कहता है कि कागज पत्तर पूरा नही है तो भाग कहा रहा है रे? रूक… चल जल्दी से जतरा बना!सुबह से अभी तक बोहनी नहीं हुआ है!जल्दी से हरा-हरा पत्ता निकाल! नहीं तो मारेंगे लोल पर कि बेटा चढ़ जाऐगा पोल पर…
नाटक के कलाकार:-
सिपाही (1) :- ज्ञानी प्रसाद
सिपाही (2) :- सूरज कुमार
रिक्शा वाला :- देवानंद
सब्जी वाला :- विजय कुमार सिन्हा
पुत्र :-प्रशांत कुमार
मोटरसाइकिल वाला :- ललित किशोर प्रणामी,गायन :-सुरेश कुमार विश्वकर्मा, प्रशांत कुमार
नाल वादक :- चन्द्रदेव प्रसाद
नटलीला 2019 में हुआ जतरा खराब का प्रर्दशन खगौल: डिवाइन सोशल डेवलपमेंट
- sponsored -
- sponsored -