ठंड को लेकर स्कूलों के समय में बदलाव

0
224
- sponsored -

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या-760
पटना, दिनांक-17.12.2019

* बढ़ती हुई ठंड एवं न्यूनतम तापमान को देखते हुए जिला दंडाधिकारी, पटना श्री कुमार रवि ने आदेश निर्गत किया है, कि दिनांक 18.12.2019 से नर्सरी से लेकर 12वीं वर्ग तक की सभी कक्षाएँ अगले आदेश तक 09.00 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 03.00 बजे तक ही चलेगी।
*09 बजे पूर्वाह्न से पहले एवम 03 बजे अपराहन्न के बाद कोई भी कक्षा संचालित नहीं होगी।
* यह आदेश तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर लागू होगा।

- sponsored -

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पटना।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे