आज पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने संरक्षा विषय पर आधारित ‘‘ठंड के दौरान पेट्रोलमैन की ड्यूटी‘‘ नामक पुस्तिका का विमोचन किया । इस पुस्तिका में ठंड में ट्रैक पर एवं उसके आस-पास रात में निगरानी करने वाले रेलकर्मियों के लिए अत्यंत ही उपयोगी व महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्रित की गयी हैं । रेलपथ की पेट्रोलिंग के दौरान सुगम ट्रेन परिचालन के लिए पेट्रोलमैन को किन विषयों पर ध्यान केंद्रित करना है तथा इससे जुड़े बचाव का उल्लेख किया गया है ।
इनमें कई महत्वपूर्ण सूचनाएं एक साथ उपलब्ध हैं । जाड़े के मौसम में जब रेल का तापक्रम डिस्ट्रेसिंग तापक्रम से 30 डिग्री सेल्सियस कम हो तो जाड़े के मौसम में पेट्रोलिंग की जाती है । पेट्रोलिंग की अवधि एवं सेक्सन पेट्रोल चार्ट द्वारा निर्धारित की जाती है । पेट्रोलमैन इकहरी लाइन में अपने क्षेत्र में धीरे-धीरे एक रेल पर एक दिषा में चलें तथा दूसरी रेल पर लौटते समय विपरीत दिषा में चलें । दुहरी लाइन में वह इस प्रक्रिया को अप और डाउन रेलपथों पर बारी-बारी दुहराएंगे । पेट्रोलिंग के दौरान पेट्रोलमैन को किन-किन उपकरणों को अपने साथ रखना है इसका भी विस्तृत विवरण इस पुस्तिक में उल्लिखित किया गया है ।