उत्कृष्ट प्रदर्शन में बिहार को मिले दो पुरस्कार

0
38
- sponsored -

बिहार ।बिहार के ग्रामीण विकास विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री, श्री श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के ग्रामीण आवास प्रभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के सफल कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु व्यक्तिगत श्रेणी के पुरस्कारों के लिए समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड के आवास सहायक एवं मुखिया को चयनित करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है । इन लोगों को दिनांक-19 दिसम्बर, 2019 को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिषद कम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया गया है ।श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के लिए विमुक्त राशि का बैंको के माध्यम से लाभुक के खाते में राशि अंतरण के लिए आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक को बेस्ड स्टेट नोडल बैंक के रूप में भी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है ।श्री कुमार ने बिहार के इन दोनों चयनित व्यक्तियों के संदर्भ में इनके कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के कुबौलीराम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) हेतु वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का कुल लक्ष्य 153 निर्धारित था जिसमें 152 लाुभकों को आवास की स्वीकृति दी गयी थी और ग्रामीण आवास सहायक श्रीमती सोनम कुमारी एवं पंचायत के मुखिया रामबाबू सिंह के प्रयास से मानक के अनुरूप 145 आवासों को पूर्ण कराया गया है जो लक्ष्य के विरूद्ध 94 प्रतिशत है।उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों से लगभग 10 नाॅमिनेशन प्राप्त हुए थे परन्तु अपर सचिव श्री कमल तनुज, उप सचिव, श्री राजेश परिमल के नेतृत्व में विभागीय दल द्वारा स्थलीय जाँच के क्रम में उक्त आवास सहायक ने एक-एक लाभुक का व्यक्तिगत जानकारी उपलब्ध करायी एवं सभी लाभुकों के घर-घर ले गये । लाभुक द्वारा विभागीय दल को बताया गया कि आवास सहायक एवं मुखिया द्वारा उन्हें प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर आवास निर्माण में पूर्ण सहयोग किया गया है । यद्यपि संख्या के दृष्टि से नामित अन्य कई पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायकों ने अधिक संख्या में आवासों को पूर्ण कराया है जो पूर्णता प्रतिशत की दृष्टि अपेक्षाकृत कम है । समेकित रूप से सभी प्रकार के कार्यो में इन चयनित कर्मियांे का प्रदर्शन अपेक्षाकृत उत्कृष्ट रहा है । भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों से प्राप्त नाॅमिनेशन के आधार पर अनुशंसित कर्मियों के कार्यो का समग्र मूल्यांकन कर देश के उत्कृष्ट कर्मी के रूप में इनका चयन कर यह पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है ।विभागीय मंत्री श्री कुमार ने इन दोनों व्यक्तियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन्होंने देश में राज्य नाम रौशन किया है इसके लिए वे बधाई के पात्र है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे