- sponsored -
बिहार। जनवादी नौजवान सभा (DYFI) ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ वामपंथी दलो द्वारा बिहार बंद का समर्थन किया है। संघठन के केंद्रीय कमिटी ने इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर किया है। मोदी सरकार बहुमत केबबल पर नए- नए जनविरोधी कानून लाकर पूरे देश भर में तनाव पैदा करना चाहती है। आमजनता के मूलभूत समस्या से ध्यान भटकाना चाहती है। बेरोजगारों की लम्बी फौज बढ़ती जा रही है, नौकरी में युवाओं की छटनी हो रही है।मोदी सरकार पहले सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार देने का कानून लाना चाहिए। केरल सहित अन्य राज्य सरकार द्वारा विधेयक को नहीं लागू करने का फैसला का नीतीश सरकार भी बिहार में नहीं लागू करने का फैसला ले।वामपंथी दलों द्वारा बिहार बंद का समर्थन किया गया, बंद के दिन संघठन के युवा सड़क पर उतरेंगे।
- sponsored -