स्पीड गन से वाहनों की स्पीड पर रखी जा रही नजर, बिना हेलमेट-सीटबेल्ट वाहन चलाने 580 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई*

0
20
- sponsored -

*स्पीड गन से वाहनों की स्पीड पर रखी जा रही नजर, बिना हेलमेट-सीटबेल्ट वाहन चलाने 580 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई*

– बेली रोड फ्लाईओवर पर वाहनों की ओवर स्पीडिंग पर लगाम लगाने के लिए स्पीड गन के साथ ट्रैफिक पुलिस की कि गई तैनाती

- sponsored -

– स्पीडगन के डर से वाहन चालकों ने रखा स्पीड पर नियंत्रण

– ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों पर लगाया गया जुर्माना

– पटना सहित राज्यभर में चला विशेष हेलमेट-सीटबेल्ट जांच अभियान

– प्रदूषण, परमिट और फिटनेस फेल अन्य वाहनों पर भी की गई कार्रवाई

– राज्यभर में कुल लगभग 1275 वाहनों की हुई जांच, जिसमें नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए 632 वाहन चालक

– परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा जागरुकता के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही कार्रवाई

– बार बार नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालक अनुज्ञप्ति निलंबन की कि जाएगी कार्रवाई
…………………………………….

यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए शनिवार को विशेष अभियान तहत पटना सहित राज्यभर में हेलमेट-सीटबेल्ट जांच अभियान चलाया गया। इसके साथ ही प्रदूषण, फिटनेस और परमिट आदि फेल वाहनों की जांच की गई। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया और नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।

पटना में बेली रोड फ्लाईओवर पर स्पीड गन से वाहनों की स्पीड की जांच की गई और अधिक स्पीड में वाहन चला रहे वाहन चालकों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई। स्पीडगन के डर से अधिकतर वाहन चालकों ने स्पीड पर नियंत्रण रखा।

सभी जिलों में चले विशेष हेलमेट सीटबेल्ट जांच अभियान के दौरान कुल 1275 वाहनों की जांच की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए करीब 632 वाहन चालकों से 9 लाख 85 हजार रुपये जुर्माना लिया गया

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के राज्यभर में विशेष जांच अभियान के साथ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। सभी डीटीओ को निर्देश दिया है कि बार – बार नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालक अनुज्ञप्ति निलंबन करने की कार्रवाई करें। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मोटर वाहन अधिनियमों को सख्ती से लागू किया जाना आवश्यक है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे