- sponsored -
जाप (लो) ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल 2019 बिल पास होने के बाद जन अधिकार पार्टी (लो) का विरोध आज दूसरे दिन भी जारी रहा, जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रघुपति प्रसाद सिंह जी के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय से पुतला जुलूस निकाला गया। यह जुलूस राजधानी पटना के कारगिल चैक आकर समाप्त हुआ, जहां जाप (लो) नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर जाप(लो) के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाये गए छत्ब् और ब्।ठ बिल के प्रावधान असंवैधानिक और संविधान के मूल्य की आत्मा के खिलाफ है। यह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान और धर्मनिरपेक्षता की भावना के भी खिलाफ है।
- sponsored -