पटना। सी आई टी यू का दो दिवसीय सम्मेलन 7- 8 दिसम्बर को रोटरी क्लब पटना में आरंभ हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सी आई टी यू के राष्ट्रीय महासचिव एवम् पूर्व सांसद कॉमरेड तपन सेन ने कहा कि देश में मोदी सरकार आक्रामक रुप से सार्वजनिक क्षेत्र के साथ जन सेवाओं के जन स्वास्थ्य और शिक्षा को समाप्त किया जा रहा है। देश की पूरी अर्थव्यवस्था और जनता को बाजार को सौंपा जा रहा है। श्रम कानून में बदलाव कर श्रमिको लचीली एवम् निगरानीयुक्त सेवा शर्तों के अधीन लाया जा रहा है! सामाजिक सुरक्षा को पूर्णतया समाप्त कर दिया गया है। संविधान विरूद्ध आर एस एस के तथाकथित फासिस्ट विचारधारा के तहत हिन्दू राष्ट्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। आधिपत्यवादी प्रणाली की खुली स्थापना के साथ न्यूनतम विपक्ष के प्रति निरंकुश ओर घृणित व्यवहार देशभक्त एवम् अमन पसंद एवम् अवाम के ऊपर सुनियोजित हमला और संसदीय तथा संवैधानिक मूल्यों का निरंतर हनन किया जा रहा है।सम्मेलन में विभिन्न जन संघठन के नेता क्रमशः खेतियर मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव भोला दिवाकर, जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी, महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, देवेन्द्र चौरसिया, ट्रेड यूनियन नेता अरुण मिश्रा, राजकुमार झा, अनुपम कुमार,शंकर शाह, नाथून जमादार, एस एफ आई के धनंजय शाह, कुमार निशांत अपने वक्तव्य में एकजुटता प्रकट की और सम्मेलन की सफलता की बधाई दी।सम्मेलन दीपक भट्टाचार्य, शिवशंकर सिंह, देवाशीष राय, मनोज गुप्ता के अध्यक्षमंडल में आरंभ हुआ। सम्मेलन में राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह ने पिछले कार्यों एवम् आंदोलन संबंधित रिपोर्ट पेश की!सम्मेलन कल तक चलेगा जिसमें नई कमिटी का गठन किया जाएगा।
सीटू का 13 वा सम्मेलन आरंभ।
- sponsored -
- sponsored -