आयुर्वेदिक काॅलेज का आयुक्त द्वारा किया गया निरीक्षण

0
19
- sponsored -

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में छात्राओें के लिए अलग से काॅमनरूप बनेगा-आयुक्त
राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में सीनियर सिटिजन के लिए होगी विशेष व्यवस्था
आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल कदमकुआँ, पटना के सभा कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने छात्राओं के विशेष मांग पर प्राचार्य राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल कदमकुआँ को निर्देश दिया कि छात्राओं की कठिनाइयों को देखते हुए राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल परिसर में छात्राओं के लिए अलग से काॅमन रूम की व्यवस्था करें, जिसमें वाशरूम एवं इन्वर्टर की व्यवस्था तथा इंडोर्स गेम्स की व्यवस्था रहे। रोगी कल्याण समिति की बैठक में आयुक्त ने पाया कि ंदंजवउल विभाग में छात्रांे के अध्ययन के लिए कई वर्षों से डेडवाॅडी नहीं है। 06 वर्ष पहले ही 01 डेडवाॅडी आया था। आयुक्त ने प्राचार्य को निर्देश दिया कि पी0एम0सी0एच0 के प्राचार्य से सम्पर्क कर छात्रों के अध्ययन के लिए नियमानुसार डेडवाॅडी प्राप्त करें। समीक्षा एवं भ्रमण के क्रम में आयुक्त ने पाया कि प्रसूती एवं स्त्री विभाग में डिलेवरी नहीं हो रहा है। आयुक्त ने प्रसूती एवं स्त्री विभाग के डाॅ0 विपुल कुमार से जानकारी प्राप्त की कि किस कारण से डिलेवरी नहीं कराया जा रहा है। डाॅ0 विपुल कुमार ने बताया कि जननी बाल सुरक्षा योजना लागू नहीं रहने के कारण यहाँ महिलाएँ डिलेवरी के लिए नहीं आती हैं। आयुक्त ने परियोजना निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति से बात कर अनुरोध किया कि राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल में जननी बाल सुरक्षा योजना लागू कराएँ। आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में पाया कि राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल पटना में रोगी कल्याण समिति निबंधित नहीं हो पाया है। आयुक्त ने अधीक्षक राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल को निर्देश दिया कि चिकित्सक बालेन्दु सिंह एवं सुधीर कुमार की टीम गठित कर दें, जो रूचि लेकर रोगी कल्याण समिति का निबंधन करवाएँगे। समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने पाया कि रोगी कल्याण समिति की खाता केनरा बैंक के करेन्ट एकाउन्ट में खोला गया है। उन्होंने अधीक्षक राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल को निर्देश दिया कि अस्पताल के हित में करेन्ट एकाउन्ट को सेविंग एकाउन्ट में स्थानान्तरित करें। समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने पाया कि अस्पताल में रोगियों के तृतीय तल पर अवस्थित होने एवं उनके आने-जाने की कठिनाइयों को देखते हुए लिफ्ट लगाने की आवश्यकता है। आयुक्त ने डी0जी0एम0 बी0एम0एस0आई0सी0एल0 श्री पंकज कुमार को निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर टेन्डर प्रक्रिया पूरा कर लिफ्ट लगाएँ। मेडिकल आॅफिसर डाॅ0 धनन्जय शर्मा दिनांक-05.12.2019 को स्वास्थ्य विभाग में स्टीमेट स्वीकृति हेतु स्वयं रूचि लेकर भेजेंगे। आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में पाया कि राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल में एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध है, किन्तु एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड रूम में डम्प लगे रहने के कारण मशीन खराब हो रही है। आयुक्त ने अधीक्षक राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल को निर्देश दिया कि डी0जी0एम0 बी0एम0एस0आई0सी0एल0 (ठपींत उमकपबंस ेमतअपबमे पदतिंेजतनबजनतम बवतचवतंजपवद स्जक)के साथ निरीक्षण कर कमरा बदल दें। आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में पाया कि राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल में ग्रप-बी0, सी0, डी0 स्तर के 74 पद रिक्त हैं, जिसका रोस्टर क्लीयरेन्स अभी तक नहीं हो पाया है। आयुक्त ने अपर जिला दंडाधिकारी स्थापना एवं स्थापना उप समाहर्Ÿाा, पटना को बैठक में बुलकर निर्देश दिया कि शीघ्र रोस्टर क्लीयरेन्स करें। बैठक में अधीक्षक के द्वारा आयुक्त को बताया गया कि 70 वर्ष पूर्व निर्मित अस्पताल भवन के चारो तरफ सड़क ऊँची हो जाने के कारण अस्पताल के नाले से जल निकासी नहीं हो पा रही है तथा जल-मल की निकासी बाधित रहने के कारण शौचालय गंदा रहता है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर अंचल, पटना नगर निगम को बैठक में बुला कर निर्देश दिया कि नाले से जल निकासी एवं जल-मल निकासी की व्यवस्था कराएँ। कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर अंचल, पटना नगर निगम के द्वारा जल-मल निकासी करायी गई तथा भविष्य में लगातार सफाई का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में अधीक्षक ने आयुक्त से अनुरोध किया कि अस्पताल स्थापना मद एवं कार्यालय व्यय मद में आवंटन की आवश्यकता है। आयुक्त ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आवंटन की मांग करें। आयुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पताल के कैन्टीन में मरीजों की पथ्य व्यवस्था सुचारू रूप से चले। आयुक्त ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि यहाँ पोस्टमार्टम नहीं होता है। उन्होंने अधीक्षक राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल को निर्देश दिया कि छात्रों का रोस्टर बनाकर पोस्टमार्टम को सीखने हेतु पी0एम0सी0एच0 भेजें। आयुक्त ने राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल के प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया। 04 ए0एन0एम0 के खाली पद के सृृजन के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश अधीक्षक को दिया। उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल में सर्जरी के लिए ंदमेजीमेपं के डाॅक्टर को पी0एम0सी0एच0 से टैग करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। 06 डाॅक्टर यहाँ ज्वाईंट नहीं किये है, उनके संबंध में रिपोर्ट भेजने का प्रस्ताव दें। इस अवसर पर आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल के साथ पटना मेयर श्रीमती सीता साहू, निदेशक आयुर्वेद डा0 भरत उपाध्याय, प्राचार्य राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल डाॅ0 दिनेश्वर प्रसाद, अधीक्षक सह सदस्य सचिव डाॅ0 देवानन्द प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल श्री सर्वनारायण यादव, उप निदेशक जन सम्पर्क श्री अनिल कुमार चैधरी सभी विभागाध्यक्ष सहित संबंधित सभी पदाधिकारी पदाधिकारी उपस्थित थें।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे