नौबतपुर पुलिस ने ट्रक से 337 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया, चालक व खलासी फरार

0
13
- sponsored -

पटना। नौबतपुर पुलिस ने आज रविवार की सुबह करीब 5 बजे थाना क्षेत्र के बड़ी कोपा के पास एनएच 139 पर एक ट्रक से 750 एमएल बोतल का 337 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गश्ती के दौरान पुलिस ने पटना से अरवल की ओर जा रही ट्रक को रोक कर तलासी ली। तलासी के दौरान पाया कि ट्रक में नारंगी के अलावा शराब भी है। लिहाजा ट्रक को कब्जा में लेकर चालक एवं खलासी को छोड़ दिया। हालांकि नौबतपुर के थानेदार इंपेक्टर सम्राट दीपक का कहना है कि चालक एवं खलासी भाग गया। कितनी शर्मनाक बात है ! वाहन पर अत्याधुनिक हथियार के साथ आधा दर्जन पुलिस बल एवं पदाधिकारी ट्रक की पड़ताल कर रहे हों और चालक – खलासी भाग जाए।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे