– परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सभी जिलों में चला स्पेशल बस ड्राइव
– पॉल्युशन, परमिट,फिटनेस, टैक्स फेल के साथ बिना स्पीड गवर्नर और बिना रिफ्लेक्टिव टेप वाली बसों पर की गई कार्रवाई
– परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर चलाये जाने वाले बसों पर जुर्माना के साथ जब्त करने की भी होगी कार्रवाई
– बसों का परमिट भी किया जा सकता है रद्द
मोटर वाहन अधिनियम को सख्ती से लागू करने के लिए शनिवार को पटना समेत राज्यभर में विशेष बस ड्राइव चलाया गया। इस दौरान व्यावसायिक, निजी और सभी बसों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 बसों को जब्त किया गया और 98 बसों से करीब 8 लाख 82 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बसों का परिचालन मोटर वाहन अधिनियम के तहत हो और लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें इसके लिए जिलों में स्पेशल बस ड्राइव चलाया जा रहा है। फिटनेस, प्रदूषण,परमिट फेल , बिना स्पीड गवर्नर और बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे बसों पर विशेष रूप से कार्रवाई की जा रही है।
सभी बसों में रेफ़्लेक्टिंग टेप लगाना अनिवार्य है। कुहासे में एक्सीडेंट से बचाव के लिए बसों पर रेफ़्लेक्टिंग टेप लगाना जरूरी है। रेफ़्लेक्टिंग टेप नहीं लगे होने पर बस प्रबंधक पर कार्रवाई की जायेगी। शनिवार को स्पेशल बस ड्राइव में कुल 475 बसों की जांच की गई, जिसमें 25 प्रदूषण फेल, 15 बसों में स्पीड गवर्नर नहीं, 28 बसों का फिटनेस फेल, 36 का परमिट नहीं, 37 टैक्स डिफॉल्टर और 42 बिना रिफ्लेक्टिव टेप पाया गया। इन सभी बसों पर कार्रवाई की गई।
स्पेशल बस ड्राइव के साथ जिलावार स्पेशल स्कूल बस ड्राइव भी चलाया जा रहा है। स्कूल बसों का रजिस्ट्रेशन नंबर, फिटनेस, परमिट, पॉल्युशन सर्टिफिकेट, जीपीएस, फर्स्ट ऐड बॉक्स, इमरजेंसी गेट, बस के बाहर बॉडी पर सीट की क्षमता नहीं लिखे होने, अग्निशमन यंत्र आदि नहीं होने पर कार्रवाई के साथ संबंधित स्कूलों को नोटिस दी जा रही है। सभी कमियों को पूरा करने के बाद ही स्कूल बस का परिचालन करने का निर्देश दिया गया है। नोटिस के बाद भी बसों में सभी प्रकार के उपकरणों व अन्य व्यवस्थाएं नहीं की गई तो सम्बन्धित स्कूलों बस संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।
स्पेशल बस ड्राइव विभिन्न जिलों में डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई द्वारा चलाया गया। सभी पदाधिकारियों को समय समय स्पेशल बस ड्राइव चलाने का निर्देश दिया गया है।