आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने आज आई0जी0आई0एम0एस0 के मुख्य द्वार के दोनों तरफ हटाये गये अतिक्रमण का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि गेल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि मुख्य सड़क पर निर्मित संरचना को कैसे हटाया जाय। मुख्य सड़क पर निर्मित अनउपयोगी निर्माण को हर हाल में हटा लिया जाय। आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के पास यूनिपोल पर निर्मित अवैध होर्डिंग की जाँच करने करने के लिए अनुमति दी तथा अवैध होर्डिंग संस्थापित करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय। आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि ड्रेनेज के उपर टूटे हुए फुटपाथ की मरम्मति करा दें, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो। आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि आई0जी0आई0एम0एस0 के मुख्य द्वार के दोनों तरफ टेम्पू, मोटर साईकिल एवं वाहनों का पार्किंग न हो। ग्राण्ड एम्पायर होटल के आगे टेम्पू के पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित किया जाय। आयुक्त ने प्रशासक बिहार राज्य परिवहन निगम को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के मुख्य द्वार के पूरब की ओर 200 मीटर की दूरी पर बस स्टाॅप बनाया जाय। आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के मुख्य द्वार के पश्चिमी भाग में अवस्थित सिग्नल को पीछे की ओर स्थानान्तरित किया जाय। आयुक्त ने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के मुख्य द्वार के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में मुख्य सड़क पर अवस्थित बिजली के पोल को पीछे स्थानान्तरित किया जाय। आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटा कर ड्रेनेज को पीछे किया जाय तथा ड्रेनेज के आगे फुटपाथ को बनाया जाय। आयुक्त ने अंचलाधिकारी पटना सदर को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के मुख्य द्वार से सटे पूरब की ओर अतिक्रमित मकानों को अमीन से नापी कराकर उसे चिन्हित करते हुए लाल निशान लगाया जाय तथा अतिक्रमित मकान को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। आयुक्त ने अधीक्षक आई0जी0आई0एम0एस0 को निर्देश दिया कि निदेशक के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने के संबंध में जो निर्णय हो उसे प्रशासन को सूचित कर दें। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने पाया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के मुख्य द्वार के करीब खाली जमीन पर गेस्ट हाउस एवं निजी मकानों द्वारा कचरा फेंका जा रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है। आयुक्त ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि कचरा को सफाई कराएँ तथा सी0सी0टी0वी0 लगा दें। इससे यह पहचान हो सकेगा की कचरा कहाँ से फेंका जा रहा है। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी पाटलीपुत्रा अंचल पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि गेस्ट हाउस के मालिक को नोटिस दें कि अगर आई0जी0आई0एम0एस0 के खाली जगहों पर कचरा गिराया तो गेस्ट हाउस बंद कर दिया जायेगा। आयुक्त ने थाना प्रभारी ग्रेड-प्प् थाना आई0जी0आई0एम0एस0 को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के सेक्युरिटी गार्डों के साथ मिल कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गाड़ी आई0जी0आई0एम0एस0 में यत्र-तत्र पार्किंग न करे। अवैध पार्किंग करने वालों से जुर्माना की राशि वसूल की जाय। आयुक्त ने अधीक्षक आई0जी0आई0एम0एस0 को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 अपने परिसर में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल के साथ जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी0 अमरकेश, प्रशासक बिहार राज्य पथ निर्माण निगम श्री अमरेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री अमित कुमार पाण्डेय, प्रबंध निदेशक बुडको, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री सुशील कुमार, प्रबंधक गेल, अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त ने हटाये गए अतिक्रमण का किया नही निरीक्षण
- sponsored -
- sponsored -