पटना 25 नवम्बर, राजद के संगठनात्मक चुनाव (सत्र 2019-2022) प्रक्रिया के तहत बिहार के प्रदेष अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किया गया। पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ0 तनवीर हसन के समक्ष एक मात्र पार्टी के वरीष्ठ नेता, पूर्व सांसद जगदानंद सिंह द्वारा नामांकन पत्र नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, निवर्तमान प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व प्रदेष अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी, निवर्तमान प्रदेष के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित पार्टी के अधिकांष विधायक, पूर्व मंत्री, राज्य परिषद के सदस्य एवं निवर्तमान कमिटी के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में राजद के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री सिंह ने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दालिख किया। प्रति सेट में राज्य परिषद के दस-दस सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। प्रस्तावकों में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, आलोक कुमार मेहता, रामविचार राय, अब्दुल गफुर, षिवचन्द्र राम, विधायक ललित कुमार यादव, भाई वीरेन्द्र, कुमार सर्वजीत, शक्ति सिंह यादव, मो0 नेमतुल्लाह, डाॅ0 रामानंद यादव, प्रो0 रामानुज प्रसाद, श्रीमती एज्या यादव, श्रीमती रेखा पासवान, सैयद अबु दोजाना, समीर कुमार महासेठ, नीरज कुमार, लालबाबू राम, अरूण कुमार, हरिषंकर यादव, जयवर्द्धन यादव, मो0 नवाज आलम, राहुल तिवारी, शंभूनाथ यादव, संजय कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिन्हा, रामदेव यादव, जफर आलम, सुदय यादव, शहनवाज आलम, पूर्व सांसद राजवंषी महतो, पूर्व मंत्री अषोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, दीनानाथ यादव, अनिरूद्ध कुमार, कुमार राकेष रंजन, ओमप्रकाष पासवान के नाम शामिल हैं।
आज हीं राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन एवं प्रदेष के चारों सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मदन शर्मा, निराला यादव, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता एवं निर्भय अम्बेदकर के साथ चार सेट में प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें चारों सेट का नामांकन वैद्य पाया गया। कल नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि निर्धारित है। यदि जगदानंद सिंह कल अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो प्रदेष राजद के अध्यक्ष पद के लिए वे एक मात्र उम्मीदवार होंगे। जिसकी औपचारिक घोषणा 27 नवम्बर, 2019 को पटना के विद्यापति भवन में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में श्री जगदानंद सिंह को औपचारिक रूप से बिहार प्रदेष राजद का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि श्री जगदानंद सिंह ने संगठन के चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व हीं राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी के पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन को सौंप दिया था।
राजद, बिहार