फिटनेस, टैक्स डिफॉल्टर गाड़ियों के लिए बिहार में शुरू हुई सर्वक्षमा योजना

0
185
- sponsored -

*पहले तीन दिनों में 550 वाहन मालिकों ने सर्वक्षमा योजना का उठाया फायदा*

– 15 फरवरी तक ले सकते हैं योजना का लाभ

- sponsored -

– योजना का काफी उत्साहवर्द्धक परिणाम

– *परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के तहत 16 नवंबर से 22 नवंबर तक टैक्स डिफॉल्टर वाहनों से 2 करोड़ 55 लाख 9 हजार रुपये राजस्व की हुई वसूली*

– परिवहन विभाग ने शुरू की टैक्स एंड परमिट फिटनेस एकमुश्त माफी योजना

– इस योजना के लागू होने से बड़ी संख्या में वाहन मालिकों को राहत

– ऑटो चालक भी योजना का उठा सकते हैं लाभ

– राज्य में लगभग 3 लाख 19 हजार वाहन टैक्स डिफॉल्टर
……………………………………

टैक्स डिफाॅल्टर व्यवसायिक वाहन मालिकों को राहत दिलाने के लिए बिहार में सर्वक्षमा योजना की शुरुआत हो गई है। पहले तीन दिनों में ही करीब 550 वाहन मालिकों ने इस योजना का फायदा उठाया है। 15 फरवरी तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान अनिबंधित वाहनों को निबंधित भी करा सकते हैं। व्यावसायिक वाहनों एवं ट्रैक्टर-ट्रेलर को अर्थदंड या फीस या कर की एकमुश्त राशि जमा करने पर विशेष छूट दी जाएगी।

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सर्वक्षमा योजना की शुरुआत 15 नवंबर से हो चुकी है। योजना का काफी उत्साहवर्धक परिणाम आ रहा है।
जिनका टैक्स बकाया है या बिना निबंधित सड़क पर वाहन चला रहे हैं या वाहन का फिटनेस फेल है ऐसे वाहन मालिक 90 दिनों के अंदर सर्वक्षमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऑटो चालकों को भी योजना का लाभ मिलेगा।

परिवहन सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत वाहन मालिकों को राहत दिलाते हुए 16 नवंबर से 22 नवंबर तक टैक्स डिफॉल्टर वाहनों से 2 करोड़ 55 लाख 9 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। राज्य में लगभग 3 लाख 19 हजार वाहन टैक्स डिफॉल्टर हैं। इस योजना से हजारों वाहन मालिकों को फायदा होगा।

टैक्स डिफाॅल्टर निबंधित या अनिबंधित ट्रैक्टर-ट्रेलर, जो कृषि या व्यावसायिक कार्यों में प्रयुक्त हैं उनके मालिक 25000 रुपए जमा कर वाहन को निबंधित या विनियमित करा सकते हैं। अगर निलामपत्र वाद दायर है तो उसे विभाग द्वारा वापस ले लिया जाएगा।

सभी प्रकार के निबंधित या अनिबंधित व्यावसायिक या मालवाहक वाहन जो एक साल पूर्व तक टैक्स डिफाॅल्टर हैं तो बकाया कर के अतिरिक्त 30 प्रतिशत अर्थदंड जमा करने पर रेगुलेट कर दिया जाएगा। अगर वाहन एक साल से अधिक डिफाॅल्टर है तो उसे बकाया टैक्स के अतिरिक्त 50 प्रतिशत अर्थदंड जमा करने पर, उस वाहन पर जो भी अर्थदंड होगा सर्वक्षमा दी जाएगी और उस वाहन को निबंधित या विनियमित कर दिया जाएगा।

अगर फिटनेस के कारण डिफाॅल्टर हैं तो इसमें भी फीस को घटा दिया गया है। प्रत्येक दिन के लिए 50 रुपए की अतिरिक्त फीस को घटाकर 90 दिनों के लिए दोपहिया एवं तिपहिया वाहन के लिए 10 रुपए प्रतिदिन, व्यावसायिक ट्रैक्टर के लिए 15 रुपए प्रतिदिन, छोटे चारपहिया परिवहन वाहन के लिए 20 रुपए प्रतिदिन तथा भारी व्यावसायिक वाहन या अन्य वाहन के लिए 30 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे