बंद होगा दानापुर का हाईटेक इमरजेंसी हॉस्पिटल

0
278
- sponsored -

दानापुर। दानापुर का हाईटेक इमरजेंसी हॉस्पिटल बंद होगा। यह आदेश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। बंद कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव डॉ राजीव कुमार ने पटना के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर बंद करने का आदेश दिया है। यह पत्र 4 सितंबर को जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि या अस्पताल वर्तमान में नैदानिक स्थापना के निबंधन के बिना एवं संस्थान में संचालित ब्लड बैंक भी बिना अनुज्ञप्ति के संचालित है जो एक अपराधिक कृत्य है। बिहार मानवाधिकार आयोग के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग के तीन सदस्य टीम ने इस अस्पताल की जांच की थी जांच में जो निष्कर्ष पाया है उसके आधार पर अस्पताल को बंद करने का आदेश दिया गया है। मामला हाईटेक अस्पताल का है और अस्पताल संचालक भी हाई प्रोफाइल के हैं सो जिलाधिकारी के स्तर पर अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी के लिखे पत्र का हवाला देते हुए बिहार मानवाधिकार आयोग से इस वाद को बंद करने का आग्रह किया है। मानवाधिकार आयोग के पास झारखंड के मनोज कुमार ने इस संबंध में शिकायत की थी। इधर अस्पताल प्रबंधन ने कहां है की ब्लड बैंक नवीकरण के लिए आवेदन विभाग को दिया गया है तथा उनका निबंधन 2023 तक प्रभावी है।अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को इस आदेश को निरस्त करने का भी आग्रह किया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे