जिलाधिकारी, पटना श्री कुमार रवि ने बताया कि आज सम्पतचक अंचल के थाना नं0-112, मौजा-शेखपुरा में बादशाही नाला पर 13 पक्का अतिक्रमित मकानों को तीन टीमों के द्वारा हटाया गया। उन्होंने कहा कि आज तक थाना नं0-112 शेखपुरा में कुल-43 महमंजिला पक्का अतिक्रमित मकान को चिन्ह्ति कर लाल निशान लगाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज दानापुर अंचल अन्तर्गत लेखा नगर में दो जे0सी0बी0 के द्वारा तीन पक्का नाला भर कर किए गए अतिक्रमित संरचना को हटा दिया गया। नाला को भरकर अतिक्रमित कर 50ग्40 फीट में रोड ढाला गया हुआ था, जिसे हटाया गया। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, पटना सदर, सम्पतचक, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर को निर्देश दिया कि बादशाही नाला सहित शहर के मुख्य नालों पर किये गये कच्चा-पक्का अतिक्रमण को नापी कर लाल निशान से दिनांक-22.11.2019 तक हर हालत में चिन्ह्ति कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने पटना शहर में अवस्थित मुख्य नालाओं के उड़ाही के संदर्भ में नालों के भौतिक सत्यापन, उसकी मापी, मानी के दौरान अतिक्रमित भूमि को चिन्हित करते हुए उसे विधिवत् अतिक्रमणमुक्त कराने एवं नाले के उड़ाही हेतु अपर समाहत्र्ता, पटना के नेतृत्व में दल का गठन किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि बादशाही पईन को अतिक्रमणमुक्त करने एवं उड़ाही हेतु श्री धनन्जय कुमार, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता, पटना के नेतृत्व में पटना सदर अंचलान्तर्गत बादशाही पईन को मापी, अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में श्री उज्जवल कुमार चैवे, राजस्व पदाधिकारी-सह-अंचल निरीक्षक, पटना सदर, श्री धीरज कुमार, राजस्व कर्मचारी पटना सदर, श्री दिगम्बर कुमार वर्मा, अंचल अमीन पटना सदर शामिल हैं। फुलवारी शरीफ अंचलान्तर्गत बादशाही पईन को मानी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में श्रीमती उर्मिला सिंह, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी, पटना सदर, सुश्री वन्दना कुमारी, राजस्व पदाधिकारी-सह-अंचल निरीक्षक, फुलवारीशरीफ, श्री अरविन्द कुमार, राजस्व कर्मचारी, फुलवारीशरीफ एवं श्री शैलेन्द्र कुमार, अंचल अमीन फुलवारीशरीफ शामिल हैं। सम्पतचक अंचलान्तर्गत बादशाही पईन को मापी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में सुश्री वीणा भारती, राजस्व पदाधिकारी-सह-अंच निरीक्षक, सम्पतचक, श्री अमित कुमार, राजस्व कर्मचारी, सम्पतचक, श्री चन्दन कुमार भट्ट, अंचल अमीन सम्पतचक शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सैदपुर नाला-सैदपुर से शनिचरा स्थान पुल तक नाला की मापी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में श्री योगेन्द्र कुमार, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता, श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पटना सदर, सुश्री वीणा भारती, राजस्व पदाधिकारी-सह-अंचल निरीक्षक सम्पतचक के साथ दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जोगीपुर सम्प हाउस से बाईपास होते हुए पहाड़ी तक अवस्थित छठब्ब् द्वारा मिर्मित नाला की मापी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में श्री राकेश कुमार, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता एवं उदय शंकर राम, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी पटना सदर के साथ राजस्व के दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि नन्दलाल छपरा से मीठापुर तक बाईपास किनारे अवस्थित नाला की मापी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में श्रीमती प्रेरणा सिंह, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता, श्री जितेन्द्र प्रसाद, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी पटना सदर के साथ राजस्व के दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बाकरगंज नाला की मापी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में सुश्री अर्शी शाहिन, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता एवं श्रीमती किरण सिंह, प्रखण्ड महिला प्रसार पदाधिकारी पटना के साथ राजस्व के दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट से राजधानी वाटिका होते हुए अशोक राजपथ तक सरपेंटाईन/मंदिरी नाला की मापी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में सुश्री मिन्टी हर्षिता, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता, श्रीमती मीरा कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, पटना सदर के साथ राजस्व के दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कुर्जी नाला-दीघा-आशियाना पथ नाला की मापी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में सुश्री श्रेया कश्यप परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता, श्रीमती सुनीता कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पटना सदर, श्री विवेक दीप, राजस्व पदाधिकारी-सह-अंचल निरीक्षक, दानापुर के साथ राजस्व के दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आनन्दपुरी नाला की मापी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में श्री प्रवीण कुन्दन, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता, श्रीमती अमीता ज्ञानी, प्रोग्राम पदाधिकारी, मनरेगा पटना सदर के साथ राजस्व के दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पटेल नगर नाला की मापी एवं अतिक्रमण हटाने हेतु गठित दल में श्री राजीव रौशन, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता, श्रीमती नूतन कुमारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पटना सदर के साथ राजस्व के दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, पटना सदर, फुलवारीशरीफ एवं सम्पतचक को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भौतिक सत्यापनोपरान्त उक्त नाला/पईन की भूमि को विधिवत् मापी करायेंगे एवं सभी संबंधित अमीन नापी के पश्चात् लाल रंग से निशान लगा देंगे। उक्त पईन पर किये गये अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए विधिवत् अतिक्रमण वाद प्रारंभ कर संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण हटाया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अंचलाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत नाला/पईन से अतिक्रमण हटाने के पूर्व लाॅडस्पीकर के माध्यम से माईकिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। तदोपरान्त पईन/नाला की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को विधिवत् अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, पटना सदर एवं पटना सिटी को निर्देश दिया कि उक्त सभी नालों/पईन के संदर्भ में अंचलाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों को सतत पर्यवेक्षण करेंगे एवं प्रतिदिन मापी के पश्चात् मापी प्रतिवेदन नोडल पदाधिकारी-सह-अपर समाहत्र्ता, पटना को उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, दानापुर को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी महत्वपूर्ण नालों की पैमाईश कराकर विधिवत् अतिक्रमण वाद प्रारंभ कर संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस निर्गत करेंगे। तदोपरान्त पईन/नाला की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को विधिवत् अतिक्रमणमुक्त करायेंगे। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, दानापुर को निर्देश दिया कि दानापुर अंचलान्तर्गत सभी नालों/पईन के संदर्भ में अंचलाधिकारी, दानापुर द्वारा किये जा रहे कार्यों को सतत पर्यवेक्षण करेंगे एवं प्रतिदिन कृत कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन नोडल पदाधिकारी-सह-अपर समाहत्र्ता, पटना को उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, पटना सिटी एवं दानापुर को निर्देश दिया कि वे स्वयं उपस्थित रहकर नाला/पईन को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु गठित दल का नेतृत्व करेंगे।
नाला को अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी, अभियान के तहत होगा मुक्त-जिलाधिकारी पटना
- sponsored -
- sponsored -