सी पी एम ने आज गांधी मैदान के पास से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया और स्मार पत्र सौंपा! प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पटना शहर में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए सरकार का विकास का दावा पूरी तरह फ़ैल हो गया! स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबों के जीवन यापन पर हमला किया जा रहा है! जिला स्तर से लेकर प्रखंड कार्यालय तक सरकारी योजनाओ के लाभ में लूट मची है, गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है! अफसर,कर्मचारी,दलालों की चांदी है! आए दिन पटना में हत्या ओर लूट हो रही है! पिछले दिनों पूर्व मुखिया की हत्या हो गई! आमजनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक की जान असुरक्षित है! पटना शहर में सांसद ओर विधायक का फंड उनके कार्यकर्ताओं और ठीकेदारों में बंट जाता है! सड़क और नाले का निर्माण में सांसद विधायक के कमिशन के चलते शहर का विकास अवरूद्ध है! सभी गरीबो को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उनके आवास और फुटपाथ दुकान को हटाया जा रहा है! सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ आमजन को सड़क पर उतरने का आह्वान किया! कार्यक्रम में कुशवाहा नंदन, सरिता पांडेय, घमंडी राम,राज कुमार,ओम प्रकाश शर्मा, नोमी पासवान, सोने लाल, शिव कुमार विद्यार्थी, चुनू सिंह, राज किशोर राय,संजू देवी, इंदु देवी, बिजली प्रसाद सहित अन्य शामिल थे!
जुलूस निकाल स्मारक सौंपा
- sponsored -
- sponsored -