परिवहन विभाग ने दिखाई दरियादिल, कई नई योजनाओं का किया शुभारंभ

0
31
- sponsored -

*पथ परिवहन निगम की 9 नई बसों का हुआ शुभांरभ*

*पटना से राजगीर के लिए भी शुरु हुई बस सेवा*

- sponsored -

– पटना एयरपोर्ट पर चार नई बसों की सौगात, पुरानी बसें हटाई गई

– पटना एयरपोर्ट से एक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस का शुरु हुआ परिचालन

– *अमृतसर से आने वाली फ्लाइट के समय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट से पटना साहिब के लिए खुलेगी विशेष बस*

– परिवहन विभाग मंत्री श्री संतोष कुमार निराला ने नई बसों का किया शुभारंभ

– गांधी मैदान से राजगीर का किराया 107 रुपया

– बस से सफर करने के लिए पास की भी मिलेगी सुविधा

– गांधी मैदान से दानापुर के लिए हर 10 मिनट पर खुलेगी बस
————————————–

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 9 नई बसों का शुभारंभ गुरुवार को परिवहन विभाग मंत्री श्री संतोष कुमार निराला ने किया। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से चार नई एयरपोर्ट एक्सप्रेस बसों का परिचालन शुरु किया जा रहा है। पुरानी एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस को हटा कर नई बसें लायी गई है। इसके साथ ही गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए पांच नई बसें शुरु की जा रही है। इस मौके पर पथ परिवहन निगम के प्रशासक अमरेंद्र प्रसाद सिंह , एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी, विमान संचालन समिति के अध्यक्ष रूपेश सिंह आदि उपस्थित थे।

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से राजगीर मार्ग में भी बसों का परिचालन शुरू किया गया है। गुरुवार से पटना से राजगीर के लिए दो बस शुरु की जा रही है। यह प्रतिदिन चलेगी। यह गांधी मैदान से खुलेगी और मीठापुर, दनियावां, हिलसा, एकंगरसराय, इस्लामपुर, छविलापुर होते हुए राजगीर जाएगी। इस रुट में पहले बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बिहारशरीफ तक ही बसों का परिचालन किया जा रहा था।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस मार्ग संख्या 100 पर पहले एक बस थी और मार्ग संख्या 200 पर दो बस थी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट एक्सप्रेस मार्ग संख्या 100 पर अब दो बसों का परिचालन किया जाएगा। इस तरह से अब हर दिन एयरपोर्ट से कुल 4 एयरपोर्ट एक्सप्रेस बसों का परिचालन किया जाएगा।

5 नई बस को मार्ग संख्या 111 ए गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन वाया वेली रोड के लिए शुरु किया जा रहा है। मार्ग संख्या 100 एयरपोर्ट एक्सप्रेस- एयरपोर्ट से गांधी मैदान वाया चितकोहरा फ्लाईओवर, गर्दनीबाग, आर ब्लाॅक, मीठापुर के लिए दो बसें और मार्ग संख्या 200 एयरपोर्ट एक्सप्रेस – एयरपोर्ट से गांधी मैदान वाया शेखपुरा मोड, चिड़ियाघर, सचिवालय, इन्कम टैक्स, आर ब्लाॅक, पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा, विस्कोमान भवन के लिए दो बसों का परिचालन किया जा रहा है।

*बस का किराया और समय*
मार्ग संख्या 111 ए- गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन वाया विस्कोमान भवन, डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, आर ब्लाॅक, इनकम टैक्स, हड़ताली मोड़, सचिवालय, ललित भवन, चिड़ियाघर, आईजीआईएमएस आशियाना मोड़, जगदेव पथ, गोला रोड, सगुना मोड़ पर चल रही है।

मार्ग संख्या 100- एयरपोर्ट से गांधी मैदान वाया मीठापुर और मार्ग संख्या 200 एयरपोर्ट से गांधी मैदान वाया बेली रोड के लिए न्यूनतम किराया 30 रुपया और अधिकतम किराया 50 रुपया। सुबह 6 बजे से विमान के समय के अनुरुप खुलती है।

मार्ग संख्या 111 ए- गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन वाया बेली रोड के लिए न्यूनतम किराया 05 रुपया और अधिकतम किराया 17 रुपया है। यह सुबह 6 बजे से हर 10 मिनट के अंतराल पर पटना एयरपोर्ट से खुलती है।

गांधी मैदान से राजगीर वाया मीठापुर, हिलसा, इस्लामपुर के लिए न्यूनतम किराया 6 रुपया और अधिकतम 107 रुपया है। गांधी मैदान से सुबह 9.30 बजे, 10.00 बजे, 04.30 बजे और 05.00 बजे शाम में खुलेगी। है। राजगीर से सुबह 6 बजे, 6.30 बजे, दोपहर 1.00 बजे और दोपहर 01.30 बजे खुलेगी।

*बस में यह है सुविधा*
– इमरजेंसी गेट
– 3 सीसीटीवी कैमरा
– इमरजेंसी हैमर
– महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और पुरुष के लिए अलग अलग सीट आरक्षित
– बस में किसी तरह की खराबी आने पर इमरजेंसी अलार्म सिस्टम
– बस रुट की जानकारी के लिए 4 इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड़
– नियमों का पालन कराने के लिए और अन्य जानकारी के लिए एनाउँसमेन्ट सिस्टम
– 32 सीटर

एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस में बैठी स्वेता सिन्हा ने बताया कि एयरपोर्ट से बस की सेवा शुरू करने से यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है। पैसे की बचत के साथ सुरक्षित यात्रा होगी।

महेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए परिवहन विभाग बधाई का पात्र है। सुनीता कुमारी ने बताया कि पहले एयरपोर्ट से उतर कर अपने घर जाने में 300 रुपया लगता था । बस की सुविधा होने से मात्र 50 रुपये में घर जा सकती हूं।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे