बिहटा । भारतीय वायु सेना 14 से 18 नवंबर 2019 तक दोपहर 12 बजे वायु सेना स्टेशन बिहटा, बिहार में सारंग हेलीकाॅप्टरों का एक हवाई प्रदर्शन आयोजित कर रही है। सारंग हेलीकाॅप्टर टीम द्वारा यह साहसिक एवं रोमांचकारी प्रदर्शन किया जायेगा। रोमांचकारी एवं सुन्दरता से परिपूर्ण इसका नाम ‘सारंग’ संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है ‘मोर’ जो भारत का राष्ट्रिय पक्षी है। यह पहली बार है जब सारंग हेलीकाॅप्टर टीम बिहटा के वायु सेना स्टेशन में अपना प्रदर्शन करेगी। टीम द्वारा प्रदर्शन का उद्देष्य दर्शकों को रोमांचित करना एवं युवाओं को भारतीय वायु सेना में शामिल होकर राष्ट सेवा के लिए प्रेरित करना है।सारंग हेलीकाॅप्टर टीम, वायु सेना स्टेशन बिहटा में प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पटना निवासियों सहित वायु सेना स्टेशन बिहटा के आस-पास के स्थानीय लोगों के लिए सारंग हेलीकाॅप्टर का रोमांचकारी प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा।
बिहटा में सारंग हेलीकाॅप्टर का हवाई प्रदर्शन
- sponsored -
- sponsored -