सोनपुर। कल दिनांक 14.11.2016 को 1:00 बजे पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा हरिहर क्षेत्र मेला में स्थित ‘रेल ग्राम’ का उद्धाटन किया जायेगा । इस अवसर पर सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे । रेल ग्राम में यांत्रिक विभाग द्वारा रेल इंजन, विभिन्न प्रकार के डिब्बे, वाणिज्य विभाग द्वारा भी यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का विस्तृत व्योरा तथा सिगनल एवं दूरसंचार, सुरक्षा, चिकित्सा एवं राजभाषा तथा अन्य विभाग द्वार प्रदर्शित झाकियां एवं जानकारियां प्रदर्शित की जायेगी । महिला कल्याण संगठन, सोनपुर द्वारा रेल ग्राम में वेस्ट मटेरियल से हस्त निर्मित आर्ट एंड काफ्र्ट प्रदर्शनी का भी स्टाॅल लगाया जायेगा ।रेल ग्राम में दर्शकों की सुविधा के लिए पूछ – ताछ काउंटर लगाया जा रहा है जिससे वहां की पूरी जानकारी दी जा सके। रेल सुरक्षा बल द्वारा भी सहायता बूथ खोला गया है। रेल ग्राम परिसर में भी श्रद्धालू यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष टिकट काउंटर खोला गया है। परिसर में ही दर्शकों के मनोरंजन हेतु ट्वाय ट्रेन की भी व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर नुक्कर नाटक का भी मंचन किया जायेगा ।
सोनपुर मेला में ‘रेल ग्राम’ का किया जायेगा उद्धाटन
- sponsored -
- sponsored -