दियारा में बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

0
41
- sponsored -

दानापुर मैं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार राज्य शाखा के अध्यक्ष डॉ बी .बी .सिन्हा के निर्देशानुसार दानापुर दियारा के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया जिसमे प्रमुख रूप से किचन सेट, और तार पोलिंग सीट शामिल है |इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार राज शाखा के वरीय वालंटियर और समाजसेवी राम भजन सिंह यादव ने दानापुर बैंक कॉलोनी स्थित २६ नंबर क्वार्टर में राहत सामग्री का वितरण पुरानी पानापुर पंचायत , मानस, कासिम चक , नकटा दियारा , हेतनपुर , गंगहरा आदि पंचायतों के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया| जिसमें प्रमुख रूप से बर्तन ,और तार पोलिंग सीट शामिल है |इस आशय की जानकारी रेड क्रॉस के वरिष्ठ वालंटियर राम भजन सिंह यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है| श्री यादव ने रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव मोहम्द सलाउद्दीन , मोहम्द शहाबुद्दीन , दिलीप कुमार , श्रीमती वंदना सिंह , श्रीमती गीता , श्री जगन्नाथ सिंह, रविंदर कुमार , अविनाश कुमार , सहित रेडक्रॉस मैनेजिंग कमिटी सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनके सौजन्य से दियारा के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दी गई है|

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे