29 जून से 3 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर सचिवालय में काम करेंगे सचिवालय कर्मी

0
354
- sponsored -

पटना। बिहार सचिवालय सेवा संघ के आह्वान पर सचिवालय कर्मी 29 जून से 3 जुलाई तक हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार और महासचिव अशोक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों को लेकर सरकार टालमटोल की नीति अपना रही है जिससे सचिवालय कर्मियों ने भारी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि लिपिकीय सेवा के मूल पदों का पदनाम परिवर्तन एवं प्रोन्नति, रिक्त पदों पर नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन और वार्ता हुए हैं। सरकार हर बार आश्वासन तो दे रही है लेकिन उस पर अमलीजामा नहीं पहना रही है। इसको लेकर सचिवालय कर्मी में आक्रोश है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे