16 जुलाई ,2021 अरवल,
भाकपा – माले नगर कमेटी अरवल
भाकपा माले जिला सचिव के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल मिलकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को स्मार पत्र दिया गया है।
नगर परिषद क्षेत्र में लाइट खराब पड़े हैं। जिससे आम जनता परेशान हो रहे हैं जनता की टैक्सी यह सारे सुविधा दिया जाता है लेकिन अरवल नगर परिषद क्षेत्र में सफाई का बहुत बुरा हाल है जिससे किसानों का सिंचाई व्यवस्था बाधित होता दिख रहा है नहर कैनाल से लेकर फाइन भरा पड़ा है, इससे सिंचाई बाधित हो रही है।
नगर परिषद अरवल मैं कूड़ा फेंकने के लिए डैंपिंग याड 12 सालो नही बना है, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों का एक किस्त तो दिया गया दूसरा किस्त के लिए दो सालों से नगर परिषद का चक्कर काटना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को कार्य आदेश देने के बाद मकान तोड़कर काम लगाते हैं उसके बाद उन्हें फोटो खींचने के बाद उन्हें किस्त दिया जाता है लेकिन प्रथम किस्त दे दिया गया ।और दूसरे किसका बाट जोह रहे हैं ।लाभार्थी तिरपाल टांग कर गुजर बसर कर रहे है। सरकार एवं पदाधिकारियों का रवैया से लाभार्थी परेशान हैं। नगर परिषद क्षेत्र में नाली इस तरह बनाया जाता जो शहरों से एक कट्ठा कर पानी को गंदे पानी ओ को रिफाइन कर नदी एवं नाले में छोड़ा जाए ताकि शहरों सफर रहे ।
सभी वार्डों में नल जल काम अधूरा है। जल्द पुरा किया जाए। सफाई गुणवत्तापूर्ण किया जाए एवं डोर टू डोर कचरा नहीं उठाया जाता है।
नगर सचिव नंद किशोर कुमार, रविंदर यादव ,उपेंद्र पासवान, सुऐब आलम,विजय यादव,
लाईट को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को स्मार पत्र दिया गया है।
- sponsored -
- sponsored -