23 मार्च से पहले सपा बूथ कमेटी का करेगी गठन

0
37
- sponsored -

पटना। पूर्व केन्द्रीय मंत्राी सह समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने समाजवादी जनता दल ;डीद्ध की राज्य कार्यकारिणी समिति तथा जिलाध्यक्षों को आज 90, कौटिल्या नगर, राजा बाजार, पटना स्थित पार्टी के राज्य कैम्प कार्यालय के सभागार में सम्बोध्ति करते हुए कहा कि अगामी बिहार विधनसभा के चुनाव की तैयारी हेतु अभी से जमीनी स्तर पर बूथ स्तरीय कमिटि का गठन 23 मार्च 2020 से पहले पूरा कर लेने पर जोर डाला।
जनवरी, पफरवरी और 23 मार्च 2020 से पहले सभी विधन सभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तथा विधनसभा क्षेत्राीय कमिटि गठन का कार्य पूरा कर लेना अनिवार्य होगा और 23 मार्च 2020 को राजधनी पटना मुख्यालय में डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती समारोह पूरी तैयारी से मनाने हेतु सभी साथी को अभी से जुट जाने का स्पष्ट संकेत दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी विधन सभा स्तर और जिला स्तर पर अप्रैल, मई, जून में जनसमस्याओं को लेकर मुद्दा आधरित आन्दोलन व जनजागृति अभियान तथा जिला और प्रखण्ड मुख्यालयों पर ‘घेरा डालो-डेरा डालो’ कार्यालय को सपफल बनाने हेतू अभी से जिला स्तर से परीपत्रा जारी करने का निश्चय हुआ।यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि संविधन के सेकूलर ढ़ाचा व ताना-बाना को छेड़-छाड़ करने वाली नागरिक संशोधनअधिनियम, एन.पी.आर. व एन.आर.सी. जैसे कानून जो देश के संविधान के मूल भावना को न केवल ध्त्ता बताने वाली है बल्कि देश की बुनयादी समस्या बेरोजगारी, मंहगाई, शिक्षा व्यवस्था, आर्थिक मंदी, विकास दर का लुढ़कता स्थिति, रूपये का गिरता हुआ भाव, किसान और मजदूरों की भयावह आर्थिक स्थिति, जल का घोर संकट, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न विषम परिस्थिति से आमजनों का ध्यान भटकाने के लिए तथा भावनाओं की सौदागिरी चलाने के लिए इस तरह के कानून न देश हित में है न संविधन हित में है, यह थोपा जा रहा है। दूसरी तरह देश के प्रतिष्ठित विश्व विद्यालय जे.एन.यू., जामिया मिलिया तथा देश के अन्य विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण को समाप्त करने की साजिश हो रही हैं। शासक दल केवल उपदेश देने में लगे है इन समस्याओं के समाधन नहीं निकाल पा रहे है। संपूर्ण देश आज बेचैनी की स्थिति में है। आघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा हो रही है।अंत में राज्य कार्यकारिणी में यह सहमति बनी कि विधन सभा चुनाव समान विचार धरावाली पार्टीयों से ताल-मेल और समझौता करने से कोई परहेज नहीं करेगी।उपस्थिति में राम लखन स्वर्णकार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें  एस.पी. मण्डल, राम अयोध्या विद्यार्थी, सज्जन मिश्र, सच्चिदानंद सिंह, सुमन कुमार राय, दिवाकर सिंह, रिंकु पासवान, श्री राम सिंह, राजनीकान्त शुक्ला, कृष्ण भगवान सिहं, शाहजहाँ शाद, उमेश यादव, नरेश यादव, राम सिंह, मजिस्टर यादव, निर्मल बाबा, लक्ष्मी प्रú साह, चन्द्रमा सिंह, सुनील मण्डल ने अपनी बात रखी और दर्जनों कार्यकत्ताओं ने उपस्थित दर्ज की।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे