दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में 15 अगस्त से अब क्षेत्र के मरीजों को एमआरआई , सिटी स्कैन व डायलिसिस की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. जो हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत बुधवार को अस्पताल परिसर में 100 क्षमता वाले अस्पताल के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण करने के दौरान कही. श्री अमृत ने कहा कि दानापुर व आसपास के लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच समेत इधर उधर भटकना नही पडे. इसी उद्देश्य से अस्पताल में सारी सुविधाओं का मुहैया कराया जा रहा है. जिससे पीएमसीएच व एनएमसीएच पर भी दबाव कम होगा. उन्होंने कहा कि
15 अगस्त से दीदी की रसोई भी चालू किया जायेगा. इसको लेकर स्थल का भी चयन किया गया है. उन्होंने अस्पताल के निर्मााणधीन भवन कार्य धीमी गति से किये जाने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए संवदेक को कडी फटकार लगाया और 15 अगस्त से पूर्व भवन को तैयार करने का भी सख्त निर्देश दिया है. श्री अमृत ने अस्पताल के भवन के सभी फ्लोर का भी निरीक्षण किया और निरीक्षण के क्रम में पैदल मरीजों के लिए रैप , रेलिंग व लिफ्ट की व्यवस्थ को लेकर भी समीक्षा किया गया है. ताकि मरीजों को इलाज कराने में कोई परेशानियों का सामना नही करना पडेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना है, जो दीदी की रसोई योजना के तहत अस्पताल के कैंटीन में जीविका दीदियों के द्वारा खाना बना कर उपलब्ध करवाया जाएगा. इस योजना के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों व अस्पताल के स्टाफ को उच्च गुणवत्ता का खाना मुहैयार कराया जाएगा. मरीजों को मुफ्त में खाना मिलेगा. जबकि, परिजनों को न्यूनतम दाम पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में जल जमाव को लेकर भी समीक्षा किया गया है और जल निकासी के लिए भी निर्देश दिया गया है. ताकि अस्पताल परिसर में जल जमाव का समस्या का निदान किया जा सकें. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दो पाली में ओपीडी चालू करने का डेढ माह पूर्व आदेश दिया गया है. उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि द्वितीय पाली में भी अस्पताल में ओपीडी सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि मरीजों को समुचित ढंग से उपचार किया जा सकेंगे. अस्पताल भवन परिसर में गंदगी देखकर कडी नाराजगी व्यक्त की. श्री अमृत ने ओपीडी का भी निरीक्षण किया और दवा स्टॉक का भी जायजा लिया और दवा का स्टॉक की जांच पडताल किया . इनके साथ बीएम एसआईसीएल के डीजीएम सुनिल कुमार सिन्हा ,जिला काय्रक्रम पदाधिकारी डा विवेक कुमार सिंह , उपाधीक्षक डा अजय कुमार व अस्पताल प्रबंधक सीमा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
15 अगस्त से चालू हो जाएगा दानापुर अस्पताल का नया भवन
- sponsored -
- sponsored -