बिहार के सभी जिला मुख्यालय और उपमुख्यालय में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) बिहार दूरसंचार परिमंडल के उपभोक्ताओं के टेलीफोन संबंधी मामलों का भी अदालत में निपटारा होगा। बीसीएसएल बिहार दूरसंचार परिमंडल के उप महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन) मनीष कुमार ने बाताय कि बिहार में 49,129 उपभोक्ताओं को बकाया बिल के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा नोटिस भेजा गया है, जिनके बकाये की राशि लगभग 43 करोड़ रुपये है।
श्री कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को नोटिस प्राप्त हुआ है और टेलीफोन या मोबाइल बिल बकाया है वे राष्ट्रीय लोक अदालत में 14 सितंबर को सुबह 10.30 बजे उपस्थित होकर 50 प्रतिशत तक विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लंबित बिलों के निपटारे के बाद उपभोक्ता बीएसएनएल की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। बीसीएसएल बिहार दूरसंचार परिमंडल के महाप्रबंधक (वित्त) राजेश कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ता राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने मामले का निपटारा करा लें। अन्यथा आने वाले दिनों में बीएसएनएल अपने बकाया बिलों की वसूली के लिए अन्य कानून कार्रवाई करेगी।
14 सितंबर को होगा टेलीफोन मामलों का होगा निपटारा
- sponsored -
- sponsored -