10 दिसम्बर को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

0
9
- sponsored -

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का अन्तिम प्रकाशन के साथ हीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पार्टी के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली, केन्द्रीय कैम्प कार्याल, पटना एवं सभी राज्य इकाइयों के प्रदेष कार्यालयों में राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। इसके साथ हीं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।श्री गगन ने बताया कि आगामी 03 दिसम्बर को पटना स्थित पार्टी के केन्द्रीय कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा और उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। प्रत्याशियों के नामों का प्रकाशन उसी दिन अपराह्न 05ः00 बजे कर दिया जायेगा। आगामी 10 दिसम्बर को बापू सभागार में नवगठित राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव किया जायेगा। उसी दिन पार्टी का खुला अधिवेषन होगा। इसके पूर्व 09 दिसम्बर को पटना के मौर्या होटल में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय परिषद और महाधिवेषन में प्रस्तुत किये जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे