पटना जंक्शन पर गहन जाँच के दौरान पकड़े गये 08 अनाधिकृत वेंडर

0
157
- sponsored -

आज मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर, श्री विनोद कुमार के निर्देश पर, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री अभिनव सिद्धार्थ की निगरानी में वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने स्टेशन निदेशक,पटना श्री अरूण कुमार की मौजूदगी में,पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर, बिना किसी उचित प्राधिकार के,08 अनाधिकृत वेंडर्स को बिक्री करते हुए, पकड़ा गया और उनलोगों को रेलवे एक्ट के तहत कानुनी कार्रवाई के लिए आर.पी.एफ. को सुपुर्द कर दिया गया।इन अनाधिकृत वेंडर्स द्वारा अनानास,अमरूद, पपीता,पानी,भूँजा इत्यादि बेचा जा रहा था आगे भी रेल परिसर में इस तरह के अनाधिकृत वेंडर्स को रोकने का अभियान जारी रहेगा।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे