- sponsored -
प्रियंका रेड्डी समेत देश भर में महिलाओं के साथ हो रही जघन्य हिंसा और बलात्कार के खिलाफ आज महिलाओं, आम नागरिकों, छात्रों, स्कूली बच्चियों ने आज रेडियो स्टेशन से निकलकर जुलूस डाक बंगला पंहुचा जहां सड़क जाम किया गया! हैदराबाद के बाद बिहार के बक्सर लखीसराय की घटना आम लोगों को परेशान कर दिया है ।सभा को अन्य महिला संगठनों के अलावा एडवा के राज्य महासचिव गीता सागर ने भी संबोधित किया! कार्यक्रम में एडवा के जिला सचिव सरिता पांडेय सहित अन्य महिला शामिल हुई!
- sponsored -