- sponsored -
बिहार के शिवहर में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। घटना नगर थाना इलाके के यूको बैंक की है जहां अपराधियों ने बैंक में घुसकर 32 लाख रुपए लूटे और आराम से चलते बने। मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट के आसपास की है। बैंक मैनेजर के मुताबिक 6 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने बैंक के कैशियर को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी भी कर दिया। बैंक लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
- sponsored -