स्वतंत्रता दिवस समारोह में बारह झाँकियों का होगा प्रदर्शन

0
20
- sponsored -

इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 15 अगस्त, 2023 को गाँधी मैदान, पटना में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में बिहार सरकार के 12 (बारह) विभागों द्वारा झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। विभागों का नाम एवं झाँकी की विषय-वस्तु निम्नवत हैः- पर्यटन निदेशालय- अमवामन झील तथा वाटर स्पोर्ट्स,महिला एवं बाल विकास निगम- वन स्टॉप सेंटर (OSC),मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- नशामुक्ति, कृषि निदेशालय- कृषि रोड मैप,उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान- बिहार में निवेश (Invest in Bihar),जीविका- जीविका दीदियों द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय-सह-कैरियर विकास केन्द्र ,सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- बिहार के शैल चित्र एवं शैलाश्रय,बिहार शिक्षा परियोजना परिषद- चहक: तकनीक, गुणवत्ता और मनोरंजन का समागम, पशुपालन सूचना एवं प्रसार कार्यालय, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग(पशुपालन)- वन हेल्थ,  वन वर्ल्ड,नगर विकास एवं आवास विभाग – स्वच्छांगिनी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – बाघों का संरक्षण,सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग- राजकीय मलमास मेला. झाँकियों के प्रदर्शन हेतु विभागवार नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है। नोडल पदाधिकारी सरकार के निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य राजकीय समारोह में गाँधी मैदान में सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झाँकियों के द्वारा दिखाया जाएगा। झाँकी प्रस्तुतिकरण से संबंधित सभी तैयारी चल रही है। इन जनोपयोगी विषय-वस्तुओं को बेहतर एवं प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। झाँकियों के निर्माण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम की नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है। झाँकी की तैयारी हेतु पंडाल का निर्माण गाँधी मैदान, पटना में किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से झाँकी की संरचना की ऊँचाई अधिकतम 15 फीट निर्धारित की गई है। सभी नोडल पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है कि झांकी प्रस्तुतीकरण में संलग्न कलाकारों की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। गाँधी मैदान, पटना में झांकियों के प्रवेश के पूर्व एण्टी-सैबोटाज जाँच सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदर्शित की जाने वाली झाँकियों का पूर्वाभ्यास दिनांक 13.08.2023 को किया जाएगा।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे