*स्ट्रीट वेन्डरों को कोयला चूल्हा से अब मिलेगा छुटकारा*

0
93
- sponsored -

दिनांक-02.12.2019 को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में स्ट्रीट वेंडरों को दिया जाएगा फ्री चुल्हा एवं गैस कनेक्शन-आयुक्त
* Pollution में कमी लाने के लिए बड़ा कदम
* बिहार में पहली बार परिवहन सचिव-सह-प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल के पहल पर पटना में स्ट्रीट वेंडरों को दिया जायेगा फ्री गैस कनेक्शन व चुल्हा।
* पहले चरण में पटना के विभिन्न 150 वेंडरों को दिया जायेगा गैस कनेक्शन
* स्वेच्छा से आ रहे वेंडरों को पहले दिया जाएगा गैस कनेक्शन
* जगह -जगह सर्वे कर करीब 500 वेंडरों को दिया जाएगा लाभ
* परिवहन विभाग सचिव-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर कारपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत बीएसआरडीसी एवं द्वारा किया जाएगा वितरण।
* परिवहन सचिव-सह-प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदूषण में कमी लाने के लिए कोयला चुल्हा की जगह मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन व चूल्हा।
* बीएसआरडीसी के द्वारा फ्री गैस कनेक्शन के साथ-साथ 5 कि0ग्रा0 का सिलेंडर, गैस, रेगुलेटर एवं पाईप दिया जायेगा।
* इण्डियन आॅल कम्पनी के ई0डी0 श्री प्रभाष कुमार ने बताया कि स्ट्रीट वेंडरों को इण्डियन आॅल कम्पनी की ओर से फ्री गैस कनेक्शन दिया जायेगा।
* एक सर्वे के अनुसार कोयला, लकड़ी या गोइठा से जलने वाले चुल्हे से निकला धुआँ लकड़ी या गोइठा से चुल्हा जलाने वाले के साथ-साथ दुकानदार एवं लोगों के सेहत पर खराब असर पड़ता है। इससे प्रदूषण बढ़ता है एवं दमा, अस्थमा, टी0वी0, खांसी, कैंसर एवं एलर्जी की बीमारी होती है।
* शहर के बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सड़क के किनारे फुटपाथी दुकानों में अब गैस चूल्हे को बढ़ावा दिया जाएगा। वायु प्रदूषण में कमी आये इसके लिए कोयले के चुल्हे पर रोक लगाते हुए वहां गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
* परिवहन सविच-सह-प्रमंडलीय आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि काॅर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (सीएमआर) के तहत बीएसआरडीसी द्वारा 01.12.2019 से गैस कनेक्शन का वितरण किया जाएगा।
* प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि सड़क के किनारे लगे लिट्टी-चोखा, चाट-पकौड़ा आदि फुटपाथी दुकानों में कोयले के चुल्हे और चुल्हा जलाने में लकड़ी या गोडठा का भी उपयोग किया जा रहा है। कोयला और गोइठा का चुल्हा जलाने से काला धुआँ निकलता है। यह धुआँ वातावरण के लिए हानिकारक है और वातावरण को प्रदूषित करने में सहायक है। प्रदूषण में कमी आये इसके लिए कोयले के चुल्हे को बंद कर गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
* प्रथम चरण में बेली रोड, हड़ताली और पुनाईचक के आस-पास सर्वे कर 150 वेंडरों को चिन्हित किया गया है। सोमवार दिनांक-01.12.2019 के इन लोगों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया जाएगा। इसके बाद अन्य जगहों पर सर्वे कर लगभग कुल 500 वेंडरों को गैस कनेक्शन दिया जाएगा। शुरूआती दौर में उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है, जो स्वेच्छा से आ रहे हैं।
* जिन लोगों को गैस कनेक्शन दिया जाना है उनका एफिडेविट लिया गया है कि वह कोयला चुल्हा का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
* आयुक्त ने बताया कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में दिनांक-01.12.2019 को स्ट्रीट वेंडरों का हेल्थ चेकअप भी किया जायेगा।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे