*सी पी एम का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन 9-10 दिसम्बर को आरंभ!*
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)की बिहार राज्य कमिटी द्वारा जमाल रोड स्थित पटना में आयोजित कन्वेंशन सह राज्य कमिटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए पोलिट ब्यूरो सदस्य का.एस रामचन्द्रन पिल्लई ने कहा कि आज केन्द्र में दूसरी बार मोदी सरकार कायम है ।वह राजनीतिक एवं वैचारिक बर्चस्व कायम किया है ।आज देश में कारपोरेट और हिंदुत्व का सामंजस्य कर काम कर रहे हैं।जिनको कारपोरेट भी काफी पैसे दे रहे हैं । आज हमारी संबैधानिक ,मौलिक अधिकारों पर हमले कर रहे है ।खासकर वह हमें अपना प्रमुख दुश्मन मानकर केरल ,त्रिपुरा सहित देश भर में हमपर हमले कर रहे हैं ।आज हमारे सामने चुनौती है कि हम इनका मुकाबला कर कैसे परास्त करें ।यहीं आज हमारा पहला काम है ।त्रिपुरा में हमें जो हराया गया वह धन का और धर्म का सहारा लिया गया ।जिसका इजाजत संबिधान नहीं देता ।भाजपा का बड़ा सांगठनिक नेटवर्क है ।विश्वविद्यालय ,न्यायपालिका, सार्बजनिक संस्थानों पर आर एस एस के लोगों को बैठाया जा रहा है ।इसलिए इनसे गंभीरता से लड़ना है ।
इस तरीके से हम इस चुनौती का मुकाबला नहीं कर सकते । आप जनता के बीच जाय, उस आधार पर कार्यक्रम तय करें। बल्कि जनता के बीच जाकर उनके मांगों के लिये भी संघर्ष खड़ा करें । हमें घर घर जाना है अपने तक सीमित नहीं रखे ।हम अपने पूरी पार्टी को मजबूत बनावें, जनता से जोड़ें!
कन्वेंशन को पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड हन्नान मौला, राज्य सचिव का.अवधेश कुमार ने संबोधित किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता का.ललन चौधरी ने की! कार्यक्रम में राज्य सचिवमंडल सदस्य कॉमरेड अरुण मिश्रा, का.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,गणेश शंकर सिंह ,प्रभुराज नारायण राव ,अजय कुमार ,विनोद कुमार ,अहमद अली ,रामपरी, राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी सहित राज्य कमिटी सदस्य ,जिला कमिटी सदस्यों की भारी उपस्थिति रही ।
कन्वेंशन के बाद राज्य कमिटी सदस्यों की बैठक होगी! जिसमे आगे की आंदोलन पर चर्चा होगी!
सी पी एम का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन 9-10 दिसम्बर को आरंभ
- sponsored -
- sponsored -