सी आई टी यु का 13वा राज्य सम्मेलन

0
11
- sponsored -

पटना। सी आई टी यु का 13वा राज्य सम्मेलन 7-8 दिसम्बर को पटना में
मजदूरों का संगठन सी आईं टी यू का 13 वा राज्य सम्मेलन 7- 8 दिसम्बर को रोटरी क्लब पटना में होगा। सम्मेलन में लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन को सीटू के राष्ट्रीय महासचिव एवम् पूर्व सांसद तपन सेन सहित अनेक मजदूर नेता संबोधित करेंगे। सम्मेलन में राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह पिछले कार्यों तथा आंदोलन का रिपोर्ट पेश करेंगे, प्रतिनिधि रिपोर्ट पर अपना वक्तव्य देंगे! सम्मेलन में मजदूरों के समस्या और भावी आंदोलन पर चर्चा होगी।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे