सभी 11 बच्चों को किया गया रेस्क्यू, बारामुला जिले प्रशासन के नियंत्रणधीन हैं सुरक्षित

0
70
- sponsored -

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के पानापुर गांव से किशोरों को दिल्ली में काम करने का प्रलोभन देकर 11 बच्चों को जम्मू – कश्मीर के पुलवामा जिले स्थित शांति नगर, सेक्टर नंबर 26 में बंधक बना कर 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग की गई थी| जिसको छुडाये जाने हेतु त्वरित कारवाई करने का निदेश बिहार सरकार के माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, श्री सुरेंद्र राम द्वारा दिया गया था| दिए गए निदेश के आलोक में विभाग द्वारा मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत विशेष जांच दल का गठन किया गया था, जिसमें उप श्रमायुक्त, मुंगेर प्रमंडल, श्रम अधीक्षक शेखपुरा और श्रमायुक्त घाट कुसुंबा शामिल थे। उन्होंने ने भौतिक रूप से शेखपुरा में बच्चों के गांव जाकर, बच्चों के माता पिता और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कि और उनका बयान दर्ज किया| इस जांच दल ने पूरी सघनता से शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड, स्थित पानापुर के 11 किशोरों के रेस्क्यू के बारे में उनके परिजनों और संबंधितों से संपर्क स्थापित कर पल-पल के वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त की, साथ ही गठित जाँच दल द्वारा पूरी घटना के बारे में उनके माता – पिता का बयान सम्बंधित थाना, कोरमा में भी दर्ज कराया गया। दर्ज बयान के आधार पर थानाध्यक्ष कोरमा, जिला: शेखपुरा, बिहार में नाबालिग बच्चों को ले जाने वाले श्री प्रेम प्रकाश सोनी, पिता – शिर महेश प्रसाद सोनी, ग्राम – पोस्ट डेजवार, थाना हुसैनाबाद दंगवर, जिला: पलामू, राज्य: झारखंड के विरुद्ध मानव व्यापार अधिनियम की धारा 4 एवं 5 तथा IPC की धारा 370 एवं जे जे ऐक्ट की धारा 79 के साथ सुसंगत धाराओं (यथा: कोरमा थाना केस नंबर 132/22 दिनांक 20/10/22 U/S 370 1, 4 & 5 मानव व्यापार अधिनियम) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
समाचार लिखे जाने तक और अदयतन स्थिति के अनुरूप जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के द्वारा बारामुला जिले के जिला पदाधिकारी से वार्ता कर संबंधित घटना की विस्तृत जानकारी ली गई है, जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी बारामुला द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों को रिकवर कर लिया गया है, एवं उन्हें सुरक्षित प्रशासकीय नियंत्रण में रखा गया है।
उक्त के संबंध में माननीय मंत्री श्री सुरेंद्र राम के द्वारा संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली, में पदस्थापित श्री कुमार दिगविजय से जानकारी प्राप्त की गयी। कुमार दिगविजय के द्वारा बताया गया कि जम्मू – कश्मीर के संबंधित जिला प्रशासन से निरंतर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई है, जिसके अनुरूप सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनके वापस लाये जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
माननीय मंत्री ने बताया की बच्चों को रिकवर करना और उन्हें सुरक्षित घर लाना हमारी प्राथमिकता है 11 किशोरों यथा: प्रह्लाद कुमार (पिता – शंभू पासवान), पारस कुमार (पिता – रघुवंश राम), श्याम कुमार (पिता -रूदल पासवान), सदाशिव कुमार (पिता – प्रभु पासवान), बीरबल कुमार (पिता – गुड्डू पासवान), राज कुमार (पिता – उमा शंकर पासवान), सोहित कुमार (पिता – बंगाली पासवान), संदीप कुमार (पिता – राजेश पासवान), उजाला कुमार (पिता – बंगाली पासवान), राहुल कुमार ( पिता – सरोगर राम) और सौरभ कुमार (पिता – विनोद पासवान), को रिकवर कर लिया गया है, शीघ्र ही सभी बच्चों की घर वापसी होगी|

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे