संशोधित समय सारणी से चलेगी गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल

0
40
- sponsored -

गया और पटना के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल के समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है । दिनांक 17.07.2023 से यह स्पेशल गया से 15.00 बजे के बजाए 15.30 बजे खुलकर पटना जं. 17.55 बजे के बजाए 18.10 बजे पहुंचेगी । दिनांक 17.07.2023 से 03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल गया से 15.30 बजे खुलकर 15.42 बजे चाकंद, 15.47 बजे ओर हाल्ट, 15.54 बजे बेला, 15.59 बजे बराबर हाल्ट, 16.03 बजे नेर हाल्ट, 16.09 बजे वाणावर-कोटेश्वरनाथ धाम, 16.13 बजे मखदुमपुर गया, 16.19 बजे टेहटा, 16.23 बजे मीराबीघा हाल्ट, 16.27 बजे नियाजीपुर हाल्ट, 16.32 बजे मई हाल्ट, 16.37 बजे जहानाबाद कोर्ट, 16.53 बजे जहानाबाद, 16.58 बजे कड़ौना हाल्ट, 17.04 बजे नदौल, 17.08 बजे तिनेरी हाल्ट, 17.13 बजे तारेगना, 17.22 बजे नदवां, 17.26 बजे नीमा हाल्ट, 17.31 बजे पोठही, 17.36 बजे जटडुमरी हाल्ट, 17.40 बजे पुनपुन, 17.44 बजे पुनपुन घाट, 17.48 बजे रामगोविंद सिंह महुली हाल्ट, 17.54 बजे परसा बाजार रुकते हुए पटना जं. 18.10 बजे पहुंचेगी ।

 

- sponsored -
- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे