शराब पीने से मना किया तो चाकू से गोंद डाला

0
48
- sponsored -

दानापुर । त्योहार के मौसम में हत्याओं के दौर से सूबा दहल गया है। पटना समेत कई जिलों में अपराधियों ने बेखौफ वारदातों को अंजाम दिया है। ताजा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में बीते रात को अपने सोहदर भाई ने शराब पीने से मना करने पर अपने भाई को चाकू मारकर हत्या कर दी। महापर्व छठ पूजा की खुशी दाउदपुर मे मातम में बदला। घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़। मृतक की पहचान दाउदपुर के निवासी सहदेव राय का पुत्र गोरख राय के रूप में हुई है। घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों भाइयों में अक्सर शराब को लेकर मारपीट की घटनाएं होती थी आज इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हुई और एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने पर शाहपुर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हुई है। पुलिस ने चार आरोपियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे